Himachal: हिमाचल में कैबिनेट की बैठक आज, OPS बहाली को लेकर SOP को मिल सकती है मंजूरी
OPS restoration SOP: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी SOP जारी नहीं हो सकी है.
Shimla News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में बुधवार एक बार फिर कैबिनेट की बैठक होगी. यह बैठक राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में दोपहर तीन बजे शुरू होगी. पूरे प्रदेश की निगाहें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की इस बैठक (HP Cabinet Meeting) पर लगी हुई हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाली को लेकर जारी होने वाली SOP को मंजूरी मिल सकती है.
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी SOP जारी नहीं हो सकी है. इसी वजह से अब तक कर्मचारी असमंजस में हैं. इसके अलावा और दूरदराज के इलाकों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने की नीति पर भी आज चर्चा होनी है. अन्य विभागों में भी रिक्त पड़े पदों को भरने पर चर्चा होगी. हिमाचल प्रदेश में भले ही ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली के दावे किए जा रहे हो, लेकिन अब तक कर्मचारियों को एनपीएस या OPS में से विकल्प चुनने की व्यवस्था भी नहीं दी गई है. 10 साल से कम कार्यकाल के लिए सरकारी कर्मचारियों की सेवा की स्थिति में पेंशन कैसे मिलेगी? इस पर भी सरकार फिलहाल असमंजस में है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि कर्मचारियों को इस बाबत विकल्प दिया जाएगा. कर्मचारी अपनी सुविधानुसार एनपीएस और OPS विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन SOP जारी न होने की वजह से यह स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. मई महीने से ही एनपीएस का शेयर कटना में बंद हो गया है. ऐसे में इन कर्मचारियों की चिंताएं और ज्यादा बढ़ गई हैं. हालांकि न्यू पेंशन कर्मचारी संघ का कहना है कि वे सरकार के उठाए जा रहे कदमों से आश्वस्त हैं और उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम ही मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- 'ED को मुझपर शक तक नहीं', चार्जशीट में नाम आने पर राघव चड्ढा बोले- 'मैं न गवाह, ना आरोपी'