(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections: '250 सीट का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाएगी बीजेपी', कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह का बड़ा दावा
Himachal Lok Sabha Chunav 2024: कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि बीजेपी 400 से ज्यादा सीट का तो दावा कर रही है, लेकिन ढाई सौ सीट का आंकड़ा भी पार नहीं होने वाला है.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. प्रचार के साथ पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का दौर पर जारी है. राजधानी शिमला स्थित राजीव भवन में कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के तहत के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करने कसुम्पटी के विधायक और हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह पहुंचे.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी की जीत तय है. वह पढ़े-लिखे प्रत्याशी हैं और उनका जनता से जुड़ाव है.
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहिए कि बीते 10 साल में उनकी सरकार ने क्या किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे, उनका हिसाब भी जनता को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी दावा तो एनडीए के 400 पार का कर रही है, लेकिन वास्तव में बीजेपी 250 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.
उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप बीते पांच साल में जनता के बीच नहीं आए. अलग-अलग इलाकों में जाकर उन्होंने जो घोषणाएं की, उन्हें भी वह अमलीजामा नहीं पहना सके.
कंगना रनौत पर साधा निशाना
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप और मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी कंगना रनौत को मुद्दों की जानकारी नहीं है. वह मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता का ध्यान भटकने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अलग-अलग तरीके की बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ जानती है और इस बार चारों सीट पर कांग्रेस को जीत दिलवाने का मन बना चुकी है.
Himachal: 'अब हिमाचल में ज्यादा दिन नहीं चलेगी कांग्रेस सरकार', नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का दावा