Himachal Pradesh Employment News: हिमाचल प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मंगलवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक हुई.


बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने की. इस बैठक में JOA-IT पोस्ट कोड- 817 की तरह ही पोस्ट कोड- 903 JOA-IT और पोस्ट कोड- 939 JOA-IT के परिणाम घोषित करने की सिफारिश की है. हालांकि पोस्ट कोड- 903 JOA-IT के कुल 82 पदों में से पांच पद और पोस्ट कोड- 939 JOA-IT के 295 पदों में से 11 पद खाली रहेंगे. इन पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


मंत्रिमंडल की बैठक में होगा अंतिम निर्णय 
 
कैबिनेट सब कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कमेटी ने दोनों पोस्ट कोड के मामलों को अंतिम निर्णय के लिए कैबिनेट के सामने पेश करेगी. उन्होंने कहा कि अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सरकार गंभीरता से कम कर रही है. बैठक में सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद कैबिनेट के समक्ष दो पोस्ट कोड के रिजल्ट जारी करने की सिफारिश की जाएगी. अंतिम निर्णय कैबिनेट की बैठक में ही होगा.


बैठक में कैबिनेट सब कमेटी सदस्य रहे मौजूद 


इस बैठक में कैबिनेट सब कमेटी सदस्य राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने भविष्य में विभिन्न परीक्षाओं के निष्पक्ष संचालन के लिए उपाय सुनिश्चित करने के लिए  सुझाव भी दिए हैं. गौर हो कि JOA-IT 817 का परीक्षा परिणाम घोषित करने की सिफारिश कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में पहले ही की जा चुकी है.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि JOA-IT परीक्षा परिणाम का युवा करीब तीन सालों से इंतजार कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर सभी युवा पहले राज्य सचिवालय और फिर शिमला के अंबेडकर चौक पर धरने पर बैठ गए थे. कई दिन तक भारी सर्दी के बीच युवा लगातार प्रदर्शन करते रहे.


युवाओं ने अपनी मांग पूरी करवाने के लिए क्रमिक भूख हड़ताल भी की थी. लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने से पहले राज्य सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी का गठन कर रिजल्ट घोषित करने का वादा किया था. सरकार के इसी वादे के बाद मार्च महीने में युवाओं ने अपनी इस क्रमिक भूख हड़ताल को खत्म कर दिया था. अब युवाओं को राज्य सरकार से उम्मीद है कि जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे.


इसे भी पढ़ें: हिमाचल घूमने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का येलो अलर्ट