Cement Plant Dispute: 4 फरवरी को हिमाचल की सड़कें होंगी जाम, ट्रक ऑपरेटर यूनियन का राकेश टिकैत को भी बुलावा
Himachal Pradesh Cement Plant Dispute: ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने अडानी समूह का विरोध करने के लिए हिमाचल प्रदेश की सड़क जाम करने का फैसला लिया है. बता दें प्रदेश में अदानी समूह के दो सीमेंट प्लांट हैं.
![Cement Plant Dispute: 4 फरवरी को हिमाचल की सड़कें होंगी जाम, ट्रक ऑपरेटर यूनियन का राकेश टिकैत को भी बुलावा Himachal Cement Plant Dispute Roads Of Himachal Will Jammed By Truck Operator Union On February 4 Adani Group Sukhvinder Singh Sukhu ANN Cement Plant Dispute: 4 फरवरी को हिमाचल की सड़कें होंगी जाम, ट्रक ऑपरेटर यूनियन का राकेश टिकैत को भी बुलावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/3e8edab535d1ebb2b652ce0225990d331675399687537658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में करीब 50 दिन का समय बीत जाने के बाद भी अदानी समूह (Adani Group) और ट्रक ऑपरेटर यूनियन (Truck Operator Union) के बीच चल रहा विवाद नहीं सुलझ पा रहा है. दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता करते हुए सरकार (Himachal Pradesh Govt) कई दौर की बैठक कर चुकी है. बावजूद इसके अब तक इसका समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा. दोनों पक्षों में से कोई भी झुकने के लिए तैयार नहीं है. अदानी समूह और ट्रक ऑपरेटर यूनियन अपने अपने माल भाड़े को लेकर अड़े हुए हैं.
सीमेंट प्लांट विवाद (Cement Plant Dispute) के बीच ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने हिमाचल प्रदेश की सड़क जाम करने का फैसला लिया है. 4 फरवरी को दो घंटे के लिए ट्रक ऑपरेटर यूनियन विरोध स्वरूप प्रदेश भर में चक्का जाम करेगी. इस बीच आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ट्रक ऑपरेटर यूनियन का कहना है कि उन्होंने आने वाले 100 दिन की रणनीति तैयार कर ली है. जब तक अदानी समूह की मांग नहीं मानेगा, तब तक वो सड़कों पर ही डटे रहेंगे. ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने अपने आंदोलन को जोर देने के लिए 11 फरवरी के दिन राकेश टिकैत को भी आमंत्रित किया है.
बीच का रास्ता निकालने में नाकाम सरकार
अदानी समूह ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच माल भाड़े को लेकर विवाद है. कई दौर की बैठकों के बाद समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच ट्रक ऑपरेटर यूनियन के कई पदाधिकारी विरोध स्वरूप अपनी गिरफ्तारियां भी दे चुके हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान खुद बैठक कर चुके हैं. बावजूद इसके समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है.
ट्रक ऑपरेटर यूनियन का भी आरोप है कि सरकार दोगली नीति पर काम कर रही है. ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी, तब तक वो इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे. साथ ही ट्रक यूनियन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि अदानी समूह तब तक सीमेंट प्लांट शुरू नहीं कर सकेगा, जब तक लोकल ट्रक यूनियन नहीं चाहेगी.
माल-भाड़े को लेकर बना है गतिरोध
हिमाचल प्रदेश में अदानी समूह के दो सीमेंट प्लांट हैं. 16 सितंबर 2022 को ही अदानी समूह में अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट प्लांट का अधिग्रहण किया है. दिसंबर महीने से अदानी समूह और ट्रक ऑपरेटर यूनियन के बीच सीमेंट की ढुलाई के भाड़े को लेकर गतिरोध बना हुआ है. अदानी समूह 6 रुपये प्रति टन में ढुलाई चाहता है, जबकि ट्रांसपोर्ट यूनियन 11.41 रुपए प्रति टन माल भाड़े की मांग कर रहे हैं. इस गतिरोध की वजह से सीमेंट प्लांट 16 दिसंबर 2022 से बंद पड़े हैं
Himachal Pradesh: हिमाचल की अफसरशाही में ऑल इज नॉट वेल! विशेष मुख्य सचिव पद से हटाए गए रामसुभग सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)