Himachal Pradesh: चंद्रताल में फंसे 300 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी, अभी भी 25 किलोमीटर दूर है टीम
लाहौल स्पीति के चंद्रताल में फंसे 300 लोगों को रेस्क्यू करने का काम जारी है. लगातार तीसरे दिन टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. टेंट बेस से अब भी रेस्क्यू टीम की दूरी 25 किलोमीटर है.
![Himachal Pradesh: चंद्रताल में फंसे 300 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी, अभी भी 25 किलोमीटर दूर है टीम Himachal Chandratal 300 trapped people Rescue operation continues on third day team still 25 kilometers away ANN Himachal Pradesh: चंद्रताल में फंसे 300 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी, अभी भी 25 किलोमीटर दूर है टीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/e38abfa567aa4301a98f41ad242cc9c61689136123332746_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chnadertal Rescue Operation: हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश का दौर थम चुका है, लेकिन मुसीबतें अभी खत्म नहीं हुई हैं. लाहौल स्पीति के चंद्रताल में फंसे 300 लोगों को रेस्क्यू करने का काम तीसरे दिन भी जारी है. इससे पहले मंगलवार को दूसरे दिन रेस्क्यू टीम ने 12 किलोमीटर की सड़क बहाल की. सड़क पर करीब साढ़े तीन फीट बर्फ पड़ी हुई है. ऐसे में रेस्क्यू टीम को आगे बढ़ने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार शाम तापमान में लगातार आ रही गिरावट के चलते रेस्क्यू टीम को वापस लोसर आना पड़ा था.
मंगलवार को चंद्रताल पहुंची मैसेंजर टीम
लाहौल स्पीति के एडीसी राहुल जैन की अगुवाई में रेस्क्यू कर रही टीम के छह सदस्यों को दूसरे दिन मैसेंजर के तौर पर 300 लोगों के पास भेजा गया. इस टीम ने चंद्रताल में फंसे लोगों को बताया कि उन्हें रेस्क्यू करने के लिए जिला प्रशासन का दल पहुंचने ही वाला है. इस मैसेंजर टीम में पांगमो गांव से गायलसन और तेंजिन नामका, हल गांव से नामग्याल और छेरिंग, लोसर गांव जेई टशी केशग और केषांग पलजोर शामिल हैं. मैसेंजर टीम को संपर्क के लिए सेटेलाइट फोन भी दिया गया है.
https://twitter.com/DobhalAnkush/status/1678982807627137024?t=hKdA3Ndaby7OGoCeOE2UPg&s=19
माइनस पांच डिग्री तक जा रहा तापमान
मैसेंजर टीम को सात किलोमीटर बर्फ से लदे पहाड़ पर पैदल चलकर चंद्र ताल पहुंचना पड़ा. इससे पहले हेलीकॉप्टर के जरिए भी चंद्रताल में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू संभव नहीं हो सका. एडीसी राहुल जैन ने एबीपी न्यूज को बताया कि, बीते कुछ दिनों में चंद्रताल की ओर जाने वाले रास्ते में भारी बर्फबारी हुई है. भारी बर्फबारी की वजह से सड़क पर तीन से चार फीट बर्फ पड़ी है. तापमान भी माइनस 5 डिग्री तक जा रहा है. भारी बर्फबारी की वजह से रेस्क्यू टीम को आगे बढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तीसरे दिन यानी आज सुबह ही रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 5:30 बजे शुरू कर दिया गया है. जिला प्रशासन लगातार सड़क खोलने के काम में लगा हुआ है.
काजा से समुदो मार्ग को बहाल करने की कोशिश की जा रही है. एडीसी राहुल जैन ने बताया कि आशंका है कि बातल में भी कुछ लोग फंसे हुए हैं. इसलिए स्थानीय युवकों की टीम बातल में रेकी करने के लिए भेजी गई है. एडीसी राहुल जैन ने बताया कि चंद्रताल में फंसे 300 लोगों को रेस्क्यू करना उनका लक्ष्य है और जल्द से जल्द सभी को रेस्क्यू कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, चंद्रताल में फंसे सभी 300 लोग फिलहाल सुरक्षित हैं.
रेस्क्यू टीम में यह लोग हैं शामिल
रेस्क्यू टीम में एसडीएम हर्ष नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, नायब तहसीलदार प्रेम चंद, एसएचओ संजय कुमार, टी.ए.सी सदस्य वीर भगत हैं. लोसर महिला मंडल भोजन व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए है. इसके साथ ही आईटीबीपी, बीआरओ, स्थानीय लोगों मेंलिदांग गांव से छेवांग गोंपो, क्यूलिग गांव से अमित मंडाला शामिल हैं. रेस्क्यू टीम की हर जानकारी मीडिया के साथ आम जनता तक पहुंचाने में काजा के एपीआरओ अजय बनियाल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)