CM Sukhu Statement on NPA Withdrawal: हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए भर्ती होने वाले डॉक्टरों के नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस पर रोक लगा दी है. अब भर्ती होने वाले नए डॉक्टरों को 20 फ़ीसदी मिलने वाला यह सरकारी भत्ता नहीं दिया जाएगा. इसके विरोध में प्रदेश भर के डॉक्टर पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं. इस पेन डाउन स्ट्राइक की वजह से मरीज भी खासे परेशान हैं. डॉक्टरों की मांग है कि सरकार इस निर्णय को जल्द से जल्द वापस लें नहीं तो डॉक्टर आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ेंगे. इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है.


प्रतिनिधिमंडल ने कही थी NPA न लेने की बात


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि काम कर रहे डॉक्टरों का एनपीए बंद नहीं हुआ है. यह पहली बार देखने में आया है कि जिन्हें एनपीए मिल रहा है, वह हड़ताल पर हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि डेंटल का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे आकर मिला था. इस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीते तीन साल से डेंटल क्षेत्र में भर्तियां नहीं आई हैं. वे सरकारी रोजगार चाहते हैं. क्योंकि उन्होंने अपनी डिग्री पर लाखों रुपए खर्च किए हैं. प्रतिनिधिमंडल ने बताया था कि उन्हें एनपीए की जरूरत नहीं है.


Himachal Pradesh: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का बयान- डिनोटिफाई किए स्कूलों की होगी समीक्षा


डॉक्टर करें अपना काम- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने इसके बाद ही सरकार ने यह फैसला लिया. यह फैसला कैबिनेट बैठक में चर्चा के बाद लिया गया. इसके दायरे में एलोपैथी डॉक्टर भी आ गए हैं. उन्होंने कहा कि जब एलोपैथिक की पोस्ट निकलेगी, तब इस बारे में विचार किया जाएगा. उस वक्त प्रतिनिधिमंडल आकर अगर इस बारे में बात करेगा, तो सरकार इस बारे में पुनर्विचार करेगी. उन्होंने कहा कि हड़ताल कोई रास्ता नहीं है. डॉक्टरों को काम करना चाहिए. क्योंकि काम कर रहे डॉक्टरों का नाम पर प्रैक्टिस अलाउंस बंद नहीं किया गया है.


अब क्या कहते हैं डॉक्टर?


वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान के बाद एबीपी लाइव ने रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरि मोहन शर्मा से बात की. उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक चल रही है. बैठक में ही आगामी रणनीति तैयार होगी और आगे का भविष्य की राह का फैसला लिया जाएगा. इसी तरह होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के डॉ. राहुल कैंथला ने भी इस बैठक के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है.