Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में गुरुवार (1 अगस्त) को बादल फटने की तीन अलग-अलग घटनाओं ने हर किसी को डरा कर रख दिया. कल्लू और शिमला जिला की सीमा पर समेज गांव में भी बादल फटने की घटना हुई. यहां इस घटना में करीब 36 लोग लापता हैं. इनमें रामपुर और कुल्लू के लोगों के साथ अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. 


यहां नम आंखें अपनों के मिलने का इंतजार कर रही हैं. अब इतना वक्त बीत जाने के बाद किसी के भी जीवित मिलने की संभावना न के बराबर ही है, लेकिन फिर भी घरवालों की आंखों में आंसू के साथ उम्मीद बरकरार है.






एक ही परिवार के 15 लोग लापता


कल्लू और शिमला जिला की सीमा पर समेज गांव में एक ही परिवार के 15 लोग लापता है. यहां पिता बक्शी केदारटा का तो रो-रो कर बुरा हाल है. पिता की आंखें अपनी बेटी और उसके दो बच्चों को ढूंढ रही हैं. गुरुवार सुबह पांच बजे से ही वह घटना स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन अब तक परिवार के किसी भी सदस्य का कुछ पता नहीं चल पाया है. 


गुरुवार देर रात 2:30 बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, तो वह रामपुर से समेज की तरफ चल दिए. घर से वह इस उम्मीद में ही चले थे कि परिवार के लोगों को बचा लेंगे, लेकिन बादल फटने की वजह से पैदा हुई भयावह स्थिति तो पहले ही अपनों को प्रलय में बहा कर ले गई थी. 


हिमाचल के सीएम सुक्खू ने किया घटनास्थल का दौरा


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौके पर पहुंचे. जहां वे आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया जा रहा है. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन हर मदद उपलब्ध करवा सकता है, लेकिन इन नम आंखों को अपनों को वापस जिंदा देखने की ही एकमात्र इच्छा है. इसे शायद राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन चाह कर भी पूरा नहीं कर पाएंगे.


कितने बजे क्या हुआ?


• देर रात 12:15 बजे बादल फटने की घटना हुई.


• झाखड़ी पुलिस स्टेशन में सुबह करीब सवा तीन बजे पंचायत उप प्रधान ने घटना की सूचना दी.


• हेड कांस्टेबल संजीव की अगुवाई में पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए साढ़े तीन बजे रवाना हुई.


• करीब पौने चार बजे ग्रीनको कंपनी की ओर से एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को सूचना मिली.


• चार बजे एसडीएम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पैरामिलिटरी फोर्स, पुलिस से संपर्क किया.


• करीब पांच बजे एसडीएम रामपुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए.


• 5 बजकर 40 मिनट पर एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे.


• खड्ड के दूसरी तरफ 10 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू करने में करीब चार घंटे लगे.


• सुबह करीब सात बजे सभी बचाव दल घटना स्थल पहुंच गए.


• सुबह सवा दस बजे जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटना स्थल पर पहुंचे.


• सुबह साढ़े दस बजे तक सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया.


• दोपहर करीब 12 बजे रेस्क्यू अभियान के दौरान दो मानव अवशेष मिले.


ये भी पढ़ें:


'राजनीति से दूर, आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाएगी हिमाचल बीजेपी', डॉ. राजीव बिंदल का बड़ा बयान