Himachal Pradesh Disaster News: हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लु जिले की सीमा पर समेजा गांव में गुरुवार (1 अगस्त) को बादल फटने की घटना सामने आई. बादल फटने की वजह से पूरा गांव तबाह हो गया. 


बादल फटने की घटना के बाद से यहां के 33 लोग लापता हैं. करीब 385 जवानों की एक बड़ी टीम घटना में लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुन्नी डैम में रविवार (4 जुलाई) सुबह महिला का शव बरामद हुआ. इसकी उम्र 20 से 25 साल है.


फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अन्य 32 लोग अब भी लापता हैं. यहां नदी में अत्याधिक मलबा होने की वजह से शव ढूंढने में सर्च टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


स्थानीय लोगों ने दी टीम को जानकारी
सुन्नी में डैम क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार (4 जुलाई) सुबह यहां शव बरामद किया गया. सुबह सात बजे स्थानीय लोगों को डैम के एक किनारे पर एक शव दिखा. इसकी सूचना सर्च ऑपरेशन में लगी टीम को दी गई. 


इसके बाद टीम ने शव को पानी से बाहर निकाला. शव एक महिला का है, जिसकी उम्र 20 से 25 साल है. महिला की एक टांग शरीर के हिस्से के साथ नहीं है. इसके साथ ही सिर का ऊपरी हिस्सा भी नहीं है और चेहरे पर काफी चोटें लगी है. महिला के कानों में टॉप्स भी हैं.


पोस्टमार्टम के बाद मिलेगी पुख्ता जानकारी 
जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि एक शव सुन्नी में चल रहे सर्च अभियान में बरामद हुआ है. फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन प्रथम दृष्टया से यह शव हाल ही का लगता है. 


उपायुक्त अनुपम कश्यप के मुताबिक, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. शव की पहचान करने के लिए कार्य तीव्र गति से चल रहा है. इसके साथ ही कुल्लू प्रशासन को भी शव की पहचान के लिए सूचित कर दिया गया है.


385 जवान लापता लोगों को ढूंढने में जुटे
गुरुवार सुबह से ही लगातार यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक सर्च टीम के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लगी है. जिला शिमला के समेज में एनडीआरएफ के 67, होमगार्ड के 69, आर्मी के 30 और सीआईएसएफ के 110 जवान लगाए गए हैं. 


इस तरह यहां कुल 301 लोग सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं. यही नहीं एनडीआरएफ के 33, एसडीआरएफ के 14, पुलिस के 10, होमगार्ड के 15 और वन विभाग के 12 जवानों को सतलुज नदी के आसपास सुन्नी तक सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. इस तरह 385 जवान समेज से लापता लोगों को ढूंढने में लगे हैं. 


ये भी पढ़ें: Himachal Rains: हिमाचल के लाहौल और स्पीति में बादल फटने से तबाही, दो पुल बहे