Himachal Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा के आखिरी दिन क्यों नहीं पहुंचे सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर? ये है वजह
Himachal News: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ना होने से सदन में उनकी अनुपस्थिति साफ खलती दिखाई दी. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के विधायकों ने मोर्चा संभाला.
![Himachal Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा के आखिरी दिन क्यों नहीं पहुंचे सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर? ये है वजह Himachal CM and Opposition Leader Jairam Thakur did not reach the last day of the assembly session ann Himachal Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा के आखिरी दिन क्यों नहीं पहुंचे सीएम सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर? ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/4e9d2bdb126c6323ae5140725badd7ad1673074005208449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: चार जनवरी को शुरू हुआ हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार छह जनवरी को धर्मशाला के तपोवन में पूरा हो गया. विधानसभा सत्र के आखिरी दिन ना तो पक्ष के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) मौजूद रहे. और ना ही नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) सदन में दोनों दलों के नेता की अनुपस्थिति साफ तौर पर झलकती नजर आई. CM सुक्खू मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के लिए दिल्ली में हैं. तो वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने ससुर श्रीनाथ की मृत्यु होने की वजह से जयपुर गए हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष की गैर मौजूदगी में इन नेताओं ने संभाला जिम्मा
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के सदन में न होने के चलते विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, सतपाल सिंह सत्ती और हंसराज ने सरकार को घेरने का जिम्मा अपने कंधों पर संभाले रखा. संस्थानों की डिनोटिफिकेशन और लंबित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर घेरते नजर आए. यही नहीं, विपक्ष के सदस्यों ने कांग्रेस सरकार के दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदने के वादे को लेकर भी सदन में कई बार कांग्रेस नेताओं पर तंज किया.
सत्तापक्ष के सदस्यों ने ऐसे दिया जवाब
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे और आखिरी दिन सदन के नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू के न होने के चलते विपक्ष ने सत्ता पक्ष को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की. हालांकि विपक्ष की ओर से मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य विपक्ष के सवालों का जवाब देते नजर आए. सदन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के न होने की वजह से उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ही सभा पटल पर कागज रखने के साथ सदन के नेता की अनुपस्थिति में सभी काम पूरे किए. सदन में पहली बार जीतकर पहुंचे धर्मपुर से विधायक चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में पक्ष-विपक्ष की खूब तालियां बटोरी. इसके अलावा संजय रतन, विक्रमादित्य सिंह और इंद्र दत्त लखनपाल ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया.
यह भी पढ़ें: Himachal Cabinet Expansion:हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार का हो रहा इंतजार, अटकलों ने बढ़ाई नेताओं के दिल की धड़कन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)