Gujarat Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) गुजरात में भी चुनाव प्रचार संभाल रहे हैं. जयराम ठाकुर का नाम गुजरात (Gujarat) चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. सीएम ठाकुर ने मंगलवार को चार घंटे में गुजरात की तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ रैलियां कीं. उन्होंने नडियाड विधानसभा में पंकज देसाई, वेजलपुर में अमित ठक्कर और नरानपुर में जितेंद्र पटेल के लिए प्रचार किया. मुख्यमंत्री ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया कि गुजरात के साथ हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को कमल खिलने जा रहा है.
कांग्रेस का देश में नहीं कोई भविष्य
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में विकास को तेजी देने का काम किया है. बीजेपी शासित राज्य में डबल इंजन की सरकार तेजी से काम कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि साल 2014 से पहले जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तो देशभर में भ्रष्टाचार का बोलबाला था.
जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने साल 2014 से पहले देश को बेचने का काम किया लेकिन बीजेपी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को बचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी देश भर में कहीं नहीं है. राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि एक नेता हैं जो भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. वह बीच में गुजरात आए लेकिन फिर वापस चले गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश में कोई भविष्य नहीं है.
आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
चुनाव प्रचार के दौरान हिमाचल सीएम ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दो राज्यों में झूठ बोलकर सरकार तो बना दी लेकिन अब जनता आम आदमी पार्टी की वास्तविकता जानती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर आम आदमी प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने जा रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह नकार दिया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम हुआ ऊंचा
गुजरात में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आज भारत का नाम ऊंचा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब अंतरराष्ट्रीय मंच पर खड़े होते हैं तो भारत का नाम चमकता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात मॉडल देशभर के अन्य राज्यों के लिए मिसाल है.