Himachal CM: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि बीजेपी को रोकने के लिए विपक्ष को एक मंच पर आने की जरूरत हैण् मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब वह समय आ गया हैए जब बीजेपी की लोकतंत्र विरोधी नीतियों को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक विचार के साथ चलना होगाण्
भारत जोड़ो यात्रा से परेशान हैं भाजपा : सीएम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बुरी तरह डर गई हैण् उन्हें बेवजह परेशान करने के लिए उनकी सदस्यता रद्द करने का काम किया गया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ने दावा किया कि आने वाला वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी का है और वह देश में एक सशक्त चेहरे के रूप में रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को अब एक मंच पर आकर बीजेपी की नीतियों के खिलाफ लड़ना चाहिए.
लोकसभा सचिवालय ने रद्द की है राहुल गांधी की सदस्यता
गौरतलब है कि शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द किया गया है. लोकसभा सचिवालय ने यह फैसला सूरत कोर्ट की ओर से राहुल गांधी को मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई जाने के बाद लिया है. जहां बीजेपी एक ओर इसे कानूनी प्रक्रिया बता रही है तो वहीं कांग्रेस के नेता इसे देशभर में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति करार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Himachal News: CM सुक्खू का विधानसभा में ऐलान, अधिकारियों की गाड़ियों पर लगी अवैध प्लेट्स जल्द हटेंगी