Himachal Pradesh News: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की परिस्थितियों की तरह यहां की राजनीति भी विषम है. ठंडी तासीर वाले हिमाचल में राजनीति हमेशा गर्म ही रहती है. इन दिनों हिमाचल प्रदेश आपदा से जूझ रहा है. बावजूद इसके प्रदेश की राजनीति में गर्माहट कम नहीं हुई है. आए दिन कांग्रेस-बीजेपी के बीच होने वाली बयानबाजी राजनीति में गर्माहट बनाए रखती है.
CM सुक्खू के बयान पर हुआ था बवाल
शुक्रवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, आपदा के इस दौर में हिमाचल प्रदेश के चारों सांसद नजर नहीं आए. उन्होंने सांसदों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए. इसके बाद विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. यहां तीन सीट पर बीजेपी, जबकि एक सीट पर कांग्रेस सांसद हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की सांसद प्रतिभा सिंह हैं. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चारों सांसदों पर दिए गए इस बयान के बाद बीजेपी ने भी मौका लपका. शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी सांसदों के बहाने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तो प्रतिभा सिंह को लपेटे में लेना चाह रहे थे.
CM सुक्खू ने प्रतिभा सिंह को किया फोन
मुख्यमंत्री ने भले ही चारों सांसदों को लेकर बयान दिया हो, लेकिन जब मामले में विवाद हुआ तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुद शनिवार सुबह हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिभा सिंह को फोन किया. मुख्यमंत्री ने फोन पर प्रतिभा सिंह को यह स्पष्ट किया कि उन्होंने यह बयान भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के लिए दिया था. प्रतिभा सिंह इस बारे में बताती हैं कि बीजेपी के लोग आपदा के दौर में भी राजनीति करने में लगे हुए हैं. आपदा में कांग्रेस का केवल एक लक्ष्य है कि प्रदेश को जल्द से जल्द वापस पटरी पर लाया जाए. भारतीय जनता पार्टी को केवल राजनीति ही सूझती है और इसके अलावा यहां कुछ और नहीं होता है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकार और संगठन के बीच सबकुछ ठीक है. इस बारे में किसी को भी कोई शंका नहीं होनी चाहिए.
CM सुक्खू ने दिल्ली में भी दी सफाई
वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में भी पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह स्पष्ट किया कि यह बयान उन्होंने केवल बीजेपी सांसदों के लिए दिया था. भले ही उन्होंने अपने पहले दिए गए बयान में चारों सांसदों का जिक्र किया हो, लेकिन वह इस बयान को प्रतिभा सिंह से जोड़कर नहीं देख रहे थे. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी चार सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. साल 2021 में हुए उपचुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से प्रतिभा सिंह चुनाव जीती और सांसद बनी.