(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल के CM सुक्खू की हालत स्थिर, 6 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
Sukhvinder Sukhu News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं. उनकी हालत स्थिर है. अस्पताल ने उनके निगरानी के लिए 6 डॉक्टरों की विशेष कमेटी बनाई है.
CM Sukhu Health Update: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu ) पेट में दर्द के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. उन्हें वीरवार सुबह तीन बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की हालत सामान्य और स्थिर है. डॉक्टर्स ने उन्हें मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा है.
6 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम कर रही निगरानी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए छह सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बृज शर्मा है. इसके अलावा, इस कमेटी में डॉ. बलवीर, डॉ. पीसी नेगी, डॉ. यूके चंदेल, डॉ. पंपोश रैना और डॉ. अनुपम झोपटा शामिल हैं. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने बताया कि वीरवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अल्ट्रासाउंड किया गया. इसकी रिपोर्ट पूरी तरह सामान्य आई थी. इसके बाद दोपहर के वक्त भी दोबारा अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट किए गए, जो सामान्य हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वास्थ्य संतोषजनक है और उनके हालात सामान्य है.
लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं
वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत खराब होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर उनसे मुलाकात करने के लिए पहुंचे. इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री पेट में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उनके हालात उनका स्वास्थ्य पूरी तरह सामान्य हैं. मुख्यमंत्री बीते कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग जिलों के दौरे पर रहे. खाने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी है. लोगों को उनके स्वास्थ्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.