Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) मंगलवार को दिल्ली (Delhi) दौरे पर रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से मुलाकात की. उन्होंने रक्षा मंत्री से हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई जा रही सड़कों में के काम में तेजी लाने की भी बात रक्षा मंत्री के सामने रखी.


सीमावर्ती इलाकों में मजबूत सड़क सुविधा महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यह प्रदेश के लिए भी मददगार साबित होगा. सड़कों के बनने से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन को भी इसका फायदा होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सहयोग का आग्रह किया. रक्षा मंत्री ने प्रदेश को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.


मजबूत सड़क सुविधा सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण
हिमाचल प्रदेश में सड़कों का जाल बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रदेश की सड़कें ही यहां की लाइफ लाइन हैं. ऐसे में सड़कों का सुदृढ़ीकरण न केवल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी इसकी अत्याधिक महत्व है. कठिन भौगोलिक परिस्थिति में राज्य की सड़कें मददगार साबित होती हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह, दिल्ली में मुख्यमंत्री के ओएसडी कुलदीप सिंह बांशटू और आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती भी मौजूद रहीं.


सीएम सुक्खू ने दीं होली की शुभकामनाएं
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने होली के पावन मौके पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम एवं सौहार्द का प्रतीक है. उन्होंनेे कहा कि होली के रंग हमारी बहुविध-सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए विविधता में एकता का संदेश देते हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्योहार प्रदेश और यहां के लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लेकर आएगा.


यह भी पढ़ें: Shimla: हिमाचल विधानसभा में फेल रहा बीजेपी का 'मिशन', क्या नगर निगम चुनाव में अधूरा सपना होगा साकार?