CM SABAL YOJNA: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार निराश्रित बच्चों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. मुख्यमंत्री ने साल 2023 के पहले ही दिन सुखाश्रय सहायता कोष का गठन किया और सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि प्रदेश के निराश्रित बच्चों को सरकार हर संभव मदद पहुंचाएं. निराश्रित बच्चे जब तक अपने पैरों पर खड़े होकर नौकरी न पा लें, तब तक सरकार उनके पालन पोषण का ध्यान रखे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार एक बात दोहरा रहे हैं कि सरकार निराश्रित बच्चों पर कोई एहसान नहीं कर रही, बल्कि यह उनका अधिकार है.


CM सबल योजना की शुरुआत 


अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को अपने गृह जिला हमीरपुर और अपनी विधानसभा क्षेत्र नादौन से मुख्यमंत्री सबल योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं. नादौन में राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में यह कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में 120 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाएंगे. दिव्य शक्ति वाले यह बच्चे शारीरिक चुनौतियों के बावजूद दृढ़ संकल्प से हर किसी को प्रेरित करते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का निराश्रित बच्चों के साथ विशेष लगाव है. यही वजह है की योजना की शुरुआत भी वे अपने गृह विधानसभा क्षेत्र से ही कर रहे हैं.


क्या है मुख्यमंत्री सबल योजना?


इस योजना के तहत प्रदेश के शिक्षकों और बच्चों के लिए कर कार्यक्रम लॉन्च किए जाएंगे समावेशी शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है ऐसे में हर बच्चे को गुणवत्ता वाली शिक्षा स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सहायता मिले इसके लिए मुख्यमंत्री संबल योजना की शुरुआत हो रही है. सबल यानी सपोर्टिंग-एबिलिटीज-बिल्डिंग- एस्पिरेशन्स एंड लाइवलीहूड्स. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 'अभ्यास हिमाचल' और 'शिक्षक सहायक' चैटबोट्स को भी लॉन्च करेंगे. यह चैटबोट्स "स्विफ्ट चैट" ऐप पर उपलब्ध हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट्स की मदद से व्हाट्सएप की तरह उपयोग कर सकते हैं. बच्चे कभी भी कहीं से भी और किसी भी फोन से अब तक पढ़ाए गए पाठ का अभ्यास कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल बच्चे और शिक्षक क्लास में और बेहतर पढ़ने और पढ़ाने के लिए करेंगे.


कार्यक्रम में 400 स्कूल के बच्चे होंगे शामिल


यह कार्य्रकम सम्पर्क फाउंडेशन और समग्र शिक्षा के साथ मिलकर हिमाचल में चलाया जा रहा है. इसमें प्रदेश के जिला हमीरपुर , सोलन और शिमला के 400 स्कूल शामिल किया गया है. सीएम सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के चार ब्लॉक नादौन, गलोड़, बिझड़ी और हमीरपुर के 147 स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. समग्र शिक्षा के निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि समग्र शिक्षा के इस कार्य्रकम में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा आशीष बुटेल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.




ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: 'अभी तो ममता बनर्जी गई हैं, धीरे-धीरे...', I.N.D.I.A गठबंधन पर पूर्व CM जयराम ठाकुर ने साधा निशाना