Himachal Pradesh Pension News: देशभर में आज 78वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. लोगों में स्वतंत्रता दिवस के लिए काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही देश के कोने-कोने से देशभक्ति से भरी तस्वीर सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह देहरा में मनाया गया. जिला कांगड़ा का देहरा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी का गृह विधानसभा क्षेत्र है.

 

13 जुलाई को कमलेश ठाकुर देहरा से उपचुनाव जीती थी. उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने यहां जनता से वादा किया था कि अगर वो कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर को चुनाव जीता कर भेजते हैं, तो राज्यस्तरीय समारोह देहरा में ही किया जाएगा. इस दौरान सीएम सुक्खू ने पेंशनरों के लिए एक घोषणा की है. हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनर्स को मुख्यमंत्री के भाषण से कई बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन उनके हाथ फिलहाल निराशा ही लगी है.

 

CM सुक्खू की बड़ी घोषणाएं

 

• 75 साल से अधिक आयु के सभी पेंशनर को मिलेगा पूरा एरियर

 

• अन्य कर्मचारी-पेंशनर को चरणबद्ध ढंग से एरियर मिलेगा

 

• देहरा विधानसभा क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता (एसई) इलेक्ट्रिसिटी खुलेगा

 

• देहरा में एसई जलशक्ति और ब्लॉक मेडिकल ऑफिस की घोषणा

 

• पौंग डैम विस्थापितों को मालिकाना हक दिलाने का भरोसा

 

इन कर्मचारियों के लिए एरिया देने की घोषणा

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 75 साल और इससे ज्यादा उम्र के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन एरियर का इस 2024-25 वित्त वर्ष में पूरा भुगतान करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयासरत है. आने वाले सालों में कर्मचारियों और पेंशनरों की देनदारियों का चरणबद्ध तरीके से भुगतान किया जाएगा.

 

पुराने जीएसटी मामलों से मिलेगी राहत

 

सीएम ने कहा कि 15 हजार जीएसटी विरासत मामलों के समाधान के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, ताकि प्रभावितों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अथक प्रयासों के साथ प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारने में लगी हुई है और इस दिशा में बहुत कुछ हासिल भी कर लिया गया है. वित्तीय चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिए हैं. राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश को एक वर्ष में 2 हजार 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है.

 

देहरा के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने देहरा में राज्य विद्युत बोर्ड का अधीक्षण अभियंता कार्यालय, जल शक्ति विभाग का अधीक्षण अभियंता कार्यालय और खंड चिकित्सा कार्यालय खोलने की घोषणा की. उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के तहत पौंग बांध विस्थापितों के स्वामित्व के दावों का समाधान करने की भी घोषणा की.

 

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 10 ग्राम पंचायतों में 500 किलोवाट तक की क्षमता वाली सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करके उन्हें हरित पंचायत में परिवर्तित करने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत एकल महिला परिवारों, निराश्रित महिलाओं, विधवाओं और विकलांग माता-पिता के 18 साल की आयु तक के बच्चों के लिए एक हजार रुपये की मासिक सहायता की घोषणा की.

 

सरकार इन बच्चों का आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल कॉलेजों और पीएचडी कार्यक्रमों में 27 वर्ष की आयु तक की शिक्षा का खर्च भी वहन करेगी. अगर निःशुल्क छात्रावास आवास उपलब्ध नहीं है, तो राज्य सरकार पीजी आवास के लिए तीन हजार रुपये हर महीने देगी.