Palamapur Girl Attack Case: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने पालमपुर पीड़िता के परिजनों से सोमवार को मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पीड़ित बिटिया के इलाज का खर्च हिमाचल सरकार उठायेगी. पीड़िता के माता-पिता पीजीआई चंडीगढ़ में बेटी की तीमारदारी कर रहे हैं. इसलिए परिवार के अन्य लोगों से मुख्यमंत्री सुक्खू ने घटना की जानकारी ली. धर्मशाला से सुजानपुर जाते हुए मुख्यमंत्री सुलह में रुके थे. उन्होंने हमलावर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की.


पालमपुर की घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिजनों से मुलाकात के बाद पालमपुर की दर्दनाक घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने कांगड़ा एसपी शालिनी अग्निहोत्री को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. घटनाक्रम का अपडेट लेते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि केवल गिरफ्तारी सरकार का उद्देश्य नहीं है. उन्होंने कहा कि घटनाओं की तह तक जाने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि किसी को कानून तोड़ने की इजाजत नहीं मिलेगी. पालमपुर में शनिवार को हृदय विदारक घटना सामने आयी थी.


सनकी ने लड़की पर दराट से किया था हमला


बस स्टैंड पर सनकी ने लड़की को दराट से हमला कर लहूलुहान कर दिया था. हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़िता को स्कूटी से अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने के बाद पीड़िता को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. इलाज के बाद पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है. सुमित चौधरी नामक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा- 307, 326, 323 और 341 का मामला दर्ज किया गया है. हमले में युवती के हाथ, बाजू और सिर पर गंभीर चोट आई है.


Shimla Bus Strike: शिमला प्रशासन के साथ निजी बस ऑपरेटरों की हुई बात, जानें- हड़ताल पर क्या हुआ फैसला?