Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं. लैंडस्लाइड की घटनाएं समाने आ रही हैं. भारी बारिश और लैंडस्लाइड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
'बाढ़ और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से बचें'
सीएम सुक्खू ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से भारी बारिश का सामना कर रहे हैं और हाई अलर्ट पर हैं. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बाढ़ और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से बचें. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सड़कों पर किसी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचें. सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है.'
'खतरे के जद में मकान'
शिमला के रामनगर इलाके में नाला ओवरफ्लो होने की वजह से कई इमारत खतरे की जद में आ गए हैं. नाले में पानी का फ्लो इतना ज्यादा है कि इससे जमीन का कटाव शुरू हो गया है. जमीन का कटाव होने की वजह से इमारत असुरक्षित हो गई है. रामनगर में जिस मकान पर खतरा है, वहां अभी किराएदार रह रहा है. स्थानीय पार्षद कल्याण धीमान ने मौके पर लोगों के साथ पहुंचकर किराएदार कजरु को मकान खाली करने की हिदायत है. साथ ही बताया कि यहां रहना अब सुरक्षित नहीं है. यदि रात के वक्त और ज्यादा बारिश होगी तो मकान और सुरक्षित हो जाएगा. लगातार हो रहे भूमि कटाव की वजह से नींव हो रही है और इससे मकान पर खतरा आ गया है.
लोगों को कराया जा रहा शिफ्ट
अब स्थानीय पार्षद के साथ इलाके के लोग यहां किराए पर रह रहे कजरू को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करवा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कमोबेश ऐसे ही हालत देखने को मिल रहे हैं. जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. कई जगह मकान पर पेड़ गिरने की वजह से भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन है लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:- Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी