Modi Sarkar 3.0: देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को शपथ ली है. राष्ट्रपति भवन में हुए भव्य समारोह में नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद गोपनीयता की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है.


इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे.


CM सुक्खू को उदार वित्तीय मदद की उम्मीद


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ी मांग भी कर दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश की विकासात्मक आवश्यकताओं के लिए उदार वित्तीय सहायता प्राप्त होगी और प्रदेश उदार वित्तीय सहायता से लाभान्वित होगा. इसका इस्तेमाल राज्य की अधोसंरचना और समग्र विकास के लिए किया जा सकेगा.


CM सुक्खू ने जेपी नड्डा को भी दी बधाई


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जगत प्रकाश नड्डा को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शपथ लेने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश की कठिन भौगोलिक स्थितियों से भली-भांति परिचित हैं और उन्होंने आशा व्यक्त की है कि वह प्रदेश के लोगों की विकासात्मक मांगों को पूरा करने के लिए कार्य करेंगे.


बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा मोदी सरकार 1.0 में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. उस वक्त हिमाचल प्रदेश को एम्स की बड़ी सौगात मिली थी. अब एक बार फिर जगत प्रकाश नड्डा को मोदी सरकार में जगह मिली है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के विकास को गति मिलने की उम्मीद है.


इसे भी पढ़ें:


हिमाचल के इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें अगले 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?