Himachal Pradesh News: हिमाचल पथ परिवहन निगम में तैनात ड्राइवर और कंडक्टर को उपमंडलीय प्रबंधक की ओर से एक 'अनोखा' नोटिस जारी किया गया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम में तैनात ड्राइवर टेक राज और कंडक्टर शेष राम को एक शिकायत का आधार पर नोटिस जारी किया गया. इसकी शिकायत सैमुअल प्रकाश नाम के शख्स ने मुख्यमंत्री के अवर सचिव को की थी. यह शिकायत मुख्यमंत्री के अवर सचिव को 5 नवंबर को मिली थी. हालांकि अब इस मामले में कार्रवाई न करने की भी बात कही गई है.
बस के ड्राइवर-कंडक्टर को नोटिस जारी
दरअसल, 1 नवंबर को बस संख्या HP-63-C-5134 शिमला से संजौली की तरफ जा रही थी. आरोप है कि बस में सार्वजनिक रूप से ऊंची आवाज में एक ऑडियो प्रोग्राम चलाया जा रहा था. इसमें आचार्य प्रमोद व अन्य के बीच बातचीत हो रही थी. इसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बीच में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव का नाम भी आ रहा था.
नोटिस में क्या कहा गया है?
आरोप है कि इन सभी नेताओं के खिलाफ वीडियो में दुष्प्रचार किया जा रहा था. शिकायत में लगाए गए कि सार्वजनिक तौर से सरकारी वाहन में इस तरह से किसी भी राजनेता के विरुद्ध ऐसी वार्ता का ऑडियो चलाना उचित नहीं है. नोटिस में कहा गया है कि यह ड्राइवर और कंडक्टर का कर्तव्य बनता था कि वह इस प्रकार का आपत्तिजनक ऑडियो सरकारी गाड़ी में निषेध करें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह इसमें असमर्थ रहे.
25 नवंबर को दोनों को नोटिस जारी किया गया और तीन दिन के अंदर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया. जवाब दाखिल न होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की भी बात कही गई. ड्राइवर टेक राज और कंडक्टर शेषराम ने अपना जवाब भी दे दिया है.
सुधीर शर्मा ने सरकार को घेरा
इस पूरे मामले में पूर्व शहरी विकास मंत्री और धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने सवाल खड़े किए हैं. विधायक सुधीर शर्मा ने कहा, ''हिमाचल प्रदेश में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. अब सरकार बस में चलाई जा रही ऑडियो से भी डरने लगी है. ड्राइवर-कंडक्टर को परेशान किया जा रहा है और बेतुकी शिकायतों पर कार्रवाई की धमकी दी जा रही है.''
उन्होंने आगे कहा, ''सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह के नोटिस जारी किए जा रहे हैं. कभी सरकार समोसे की जांच करती है, तो कभी जनता पर टॉयलेट टैक्स लगाती है और फजीहत के बाद फिर उसे वापस भी ले लेती है.''
ड्राइवर-कंडक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं होगी- रोहन चंद ठाकुर
वहीं, इस पूरे मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने कहा, ''यह नोटिस ढली उपमंडलीय प्रबंधक की ओर से जारी किया गया था. उन्हें व्यक्तिगत तौर पर यह समझा दिया गया है कि नोटिस देते हुए भाषा शैली का ध्यान रखा जाए.
उन्होंने कहा कि जो शिकायत मिली है, वह भी पूरी तरह निराधार है. इस तरह की शिकायत का कोई औचित्य नहीं बनता. ऐसे में ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी. रोहन चंद ठाकुर ने कहा, ''बस में जो वीडियो सुना जा रहा था, वह यात्री के अपने निजी मोबाइल पर चल रहा था. न कि उसे बस में लगाया गया था. ऐसे में इस पूरे मामले में ड्राइवर और कंडक्टर की कोई गलती नहीं है.''
ये भी पढ़ें:
Himachal: 'सरकार विपक्ष के सवालों का सामना नहीं करना चाहती', चार दिनों के सत्र पर BJP का निशाना