Himachal Old Pension Scheme: सुक्खू सरकार ने पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला लेते हुए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का फैसला पास कर दिया. हिमाचल सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं को हर महीने 1500 देने और प्रदेश में रोजगार सृजन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. प्रदेश सचिवालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने की.  पुरानी पेंशन बहाली के साथ-साथ महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने और प्रदेश में 1 लाख रोजगार देना कांग्रेस के चुनावी वादों में से था. कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल कर कांग्रेस ने पहला चुनावी वादा भी पूरा कर दिया है.


हिमाचल कैबिनेट की पहली बैठक में लिया गया बड़ा फैसला


18 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने के लिए मंत्री धनीराम शांडिल, चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह की अगुवाई में सब कमेटी बनाने का कैबिनेट ने फैसला किया. मुख्यमंत्री ने बताया कि सब कमेटी रूपरेखा तैयार कर अगले एक महीने में रिपोर्ट सौंपेगी. सब कमेटी चुनावी वादे को पूरा करने की संभावनाओं को भी तलाशेगी. कैबिनेट ने प्रदेश में एक लाख रोजगार उपलब्ध कराने के वादे पर भी चर्चा की. एक लाख रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सब कमेटी का गठन किया गया. मंत्री हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर की अगुवाई में गठित सब कमेटी कांग्रेस के वादे को पूरा करने की पहलुओं की समीक्षा करेगी.


रोजगार और 1500 रुपए देने के लिए सब कमेटी का एलान


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रेस वार्ता में आज OPS बहाली के साथ-साथ महिलाओं को 1500 रुपए देने और प्रदेश में एक लाख रोजगार उपलब्ध कराने समेत सभी बड़े वादों पर काम शुरू करने की बात कही. प्रदेश को विरासत में मिले 75 हजार करोड़ के कर्ज के बोझ के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू ने पूर्व की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. 


Himachal Pradesh: बेटी के जन्म पर 10 हजार रुपये देती है सरकार, बस करना होगा ये काम