Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. 11 दिसंबर 2022 को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. यह शपथ ग्रहण समारोह शिमला के रिज मैदान पर हुआ था. समारोह में विशेष तौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हुए थे. अब राज्य सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर बिलासपुर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है.


अब तक तय नहीं हुए 'दिल्ली दरबार' के अतिथि
दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम में फिलहाल 'दिल्ली दरबार' से आने वाले नेताओं की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है. अब तक सिर्फ हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के आने का ही कार्यक्रम तय हुआ है. दो साल के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा सांसद प्रियंका गांधी, और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी के आने का कार्यक्रम तय नहीं हो सका है.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुताबिक में 11 दिसंबर के मौके पर गोबर खरीद गारंटी से जुड़ी बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं. इससे पहले 1 साल पूर्ण होने का कार्यक्रम धर्मशाला में हुआ था, तब वहां प्रियंका गांधी के आने की चर्चा थी. लेकिन, वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थी. प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में शामिल न होने के मुद्दे को भारतीय जनता पार्टी ने खूब भुनाया था.


क्या है कार्यक्रम की रूपरेखा?
सुक्खू सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का समारोह 11 दिसंबर, 2024 को बिलासपुर जिला के कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होगा. बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का अध्यक्ष जिला है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां सिर्फ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में ही कांग्रेस पार्टी जीत हासिल कर सकी थी. अन्य तीन विधानसभा सीटों बिलासपुर सदर, नैनादेवी और झंडूता पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही जीते.


लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस का प्रदर्शन यहां खास नहीं रहा. ऐसे में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोशिश है कि बिलासपुर में दो साल का कार्यक्रम आयोजित कर यहां की जनता को आकर्षित करने की कोशिश की जाए. इससे पहले कांग्रेस सरकार ने अपना एक साल पूरा होने का जश्न धर्मशाला में मनाया था. 


यह भी पढ़ें: 'केंद्र की भेदभाव वाली राजनीति ने हिमाचल को बनाया शिकार', CM सुक्खू ने उठाया स्पेशल असिस्टेंस का मुद्दा