Emergency Landing of CM Sukhu Helicopter: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों ऊपरी शिमला के दौरे पर हैं. यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर रामपुर के बिथल में उतरना था, लेकिन चिन्हित स्थान पर हेलीकॉप्टर उतर ही नहीं सका. इसके बाद आनन-फानन में पायलट को चिन्हित स्थान से 500 मीटर दूरी पर हेलीकॉप्टर उतारना पड़ा.


हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित


हेलीकॉप्टर उड़ा रहे पायलटों की मुस्तैदी से हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर और मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी सवार थे. स्थानीय प्रशासन ने जेएसडब्ल्यू कंपनी के प्रोजेक्ट परिसर में हेलीपैड बनाया था, लेकिन यहां लैंडिंग नहीं हो सकी.




आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं मुख्यमंत्री


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दोनों ऊपरी शिमला के दौरे पर हैं. यहां सेब सीजन पीक पर है और बीते दिनों हुई बारिश की वजह से इलाके में भारी तबाही हुई है. आम जनता तक राहत बचाने के लिए मुख्यमंत्री खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रामपुर और ठियोग विधानसभा क्षेत्र में प्रभावित इलाकों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की. बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश को अब तक करीब आठ हजार करोड रुपए का नुकसान हो चुका है.


ये भी पढ़ें:- Himachal Chintpurni Temple: अब मंदिर में आम आदमी भी बनेगा VIP, 1100 रुपए चुकाने पर होंगे विशेष दर्शन