Himachal Pradesh News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं. इस उपलब्धि के साथ पूरे विश्व में एक्स पर फॉलो किए जाने वाले नेताओं में नरेंद्र मोदी अव्वल बन गए हैं. 


पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी कई गुना ज्यादा हैं. अलग-अलग सोशल मीडिया साइट जनता तक पहुंचाने का सशक्त और आसान माध्यम बना है. इनमें एक्स और फेसबुक सबसे ज्यादा चर्चित हैं. 


राजनेता अपनी दिनचर्या के साथ अपनी उपलब्धियों की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हैं. युवाओं के साथ अब अन्य वर्ग के लोग भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं. 


ऐसे में नेताओं के लिए सोशल मीडिया आम लोगों से संवाद करने के लिए सबसे सहज माध्यम हो गया है. चलिए, जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश के नेताओं की सोशल मीडिया पर कितनी फॉलोइंग है.


सीएम सुक्खू और जयराम ठाकुर में कौन आगे?
एक्स पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 74.6 हजार और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के 262 हजार फॉलोअर्स हैं. इसी तरह उप मुख्यमंत्री को एक्स पर 22.9 हजार लोग फॉलो करते हैं. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के एक्स पर 16.8 हजार फॉलोअर्स हैं. 


फेसबुक पर फॉलोअर्स की जंग
सोशल मीडिया साइट एक्स के मुकाबले फेसबुक पर हिमाचल प्रदेश के नेताओं की ज्यादा फॉलोइंग है. फेसबुक पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के 139 हजार, जयराम ठाकुर के 415 हजार, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के 222 हजार फॉलोअर्स है. 


फेसबुक पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के 381 हजार, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के 29 हजार, बीजेपी विधायक हंसराज के 134 हजार, पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह के 43 हजार और बीजेपी विधायक राकेश जमवाल के 34 हजार फॉलोअर्स हैं.


शिक्षा मंत्री के हैं 76 हजार फॉलोअर्स
हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के 76 हजार, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के 7.9 हजार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के 20 हजार और चंद्र कृषि मंत्री चंद्र कुमार के 5.4K फॉलोअर हैं. दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज के 53 हजार फॉलोअर्स हैं. 


राज्य सरकार के मंत्रियों की बात करें, तो इनमें लोक निर्माण मंत्री सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं. वे प्रदेश के मुद्दों के साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं. 


ये भी पढ़ें: मानसून आते ही पर्यटकों ने हिमाचल से मोड़ा मुंह! होटल में भारी डिस्काउंट का भी नहीं दिख रहा असर