CM सुक्खू ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ की अहम बैठक, पालमपुर को दी ये बड़ी सौगात
Himachal Tourism: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बुधवार को पर्यटन विभाग के साथ अहम बैठक की. बैठक में अधिकारियों को मुख्यमंत्री की ओर से कई अहम निर्देश दिए गए.
Himachal Pradesh Tourism: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश अपनी पहचान पर्यटन राज्य के तौर पर स्थापित करने के लिए काम कर रहा है. सरकार ने हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के तौर पर स्थापित करने का भी संकल्प लिया है.
राज्य में लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर्यटन कारोबार के साथ जुड़ी हुई है. ऐसे में जहां पर्यटक संभावनाओं को तलाश कर न सिर्फ राज्य की आर्थिक स्थिति बढ़ाना सरकार का उद्देश्य है, बल्कि लोगों को रोजगार दिलाना भी महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के मानसून सत्र के बीच वक्त निकाल कर पर्यटन विभाग के साथ अहम बैठक की.
पालमपुर में बनेगा कॉन्फ्रेंस हॉल
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पर्यटन विभाग को जिला कांगड़ा के पालमपुर में कम से कम पांच हजार लोगों की क्षमता वाले सम्मेलन कक्ष यानी कॉन्फ्रेंस हॉल बनाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बड़े आयोजनों के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत रहती है.
इस तरह के निर्माण कार्यां से राज्य में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा. उन्होंने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार कार्यों की भी समीक्षा की. हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने में पर्यटन क्षेत्र भी अहम भूमिका निभा रहा है. पर्यटन का क्षेत्र प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों परिवारों को आजीविका का मौका देगा.
वक्त पर किया जाए हेलीकॉप्टर निर्माण का काम
पर्यटन विभाग की इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हेलीपोर्ट्स और होटलों के साथ पर्यटन की परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की ओर से इन परियोजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि नागर विमानन महानिदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी हेलीपोर्ट्स का निर्माण किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में हेलीकॉप्टर बनने से यहां न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इमरजेंसी के वक्त भी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें: Shimla: रिज मैदान की ओर जाने वाली सड़क कई मीटर धंसी, प्रशासन की टीम अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)