Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल की ओर से नाराजगी जाहिर करने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उन्हें मनाने के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन पहुंचकर मुलाकात की.


मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिष्टाचार मुलाकात थी. वह 16 मार्च के बाद से लेकर राज्यपाल से नहीं मिल सके थे, क्योंकि वह चुनाव में व्यस्त थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि राज्यपाल ने सरकार से नाराजगी जाहिर की थी.






राज्यपाल ने सरकार से नाराजगी जाहिर की थी 


राज्यपाल ने विश्व योग दिवस के मौके पर सरकारी कार्यक्रम में सरकार के किसी भी नुमाइंदे देकर न पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की. इस कार्यक्रम में शिमला के मेयर भी मौजूद नहीं थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि संवाद के स्तर पर कोई कमी रह गई थी. अब इसका भविष्य में ध्यान रखा जाएगा.


उन्होंने कहा कि राज्यपाल एक संवैधानिक पद है और ऐसे में उनकी नाराजगी को सरकार ने गंभीरता से लिया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर भी राज्यपाल ने बात कही है.


उन्होंने कहा कि राज्यपाल के साथ सरकार भी चाहती है कि सभी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति कर दी जाए. गौर हो कि वीरवार को ही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने एक प्रेसवार्ता बुलाकर सरकार से नाराजगी जाहिर की थी.


कृषि मंत्री ने भी दिया था बयान


राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार के उसे बयान पर नाराजगी जाहिर की थी, जिसमें कृषि मंत्री ने यह कहा था कि कुलपति की नियुक्ति राजभवन के स्तर पर अटकी है. इस पर राज्यपाल ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा था की फाइल राज्य सरकार के पास है और राजभवन का कुलपति की नियुक्ति न हो पाने में कोई दोष नहीं है. राजभवन चाहता है कि जल्द से जल्द कुलपतियों की नियुक्ति की जाए. राज्यपाल ने स्पष्ट किया था कि वे कभी भी नियमों का उल्लंघन कर कोई काम नहीं करेंगे.


सरकार गंभीरता से ले रही राज्यपाल की बात- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात के बाद कहा कि राज्यपाल ने कुलपति की नियुक्ति से जुड़ी फाइल राज्य सरकार को भेज दी है. यह फाइल चार महीने पहले सरकार के पास आ गई है.


किसी कारण की वजह से लॉ सेक्रेटरी के पास यह फाइल थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल प्रताप शुक्ल चाहते हैं कि जल्द से जल्द सभी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्यपाल की हर बात को गंभीरता से ले रही है.


इसे भी पढ़ें: शिमला में 15 साल की लड़की ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, कमरे से मिले कागज में बड़ा खुलासा