Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. लोकतंत्र में यहां एक पार्टी जीत हासिल करती है और दूसरी जीत हासिल नहीं कर पाती.
साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रियंका गांधी की चुनावी राजनीति में एंट्री के साथ ही बड़े वोट के अंतर से जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झारखंड राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन की जीत पर भी बधाई दी.
CM सुक्खू का बीजेपी पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा का चुनावी राजनीति में प्रवेश कांग्रेस को मजबूती देगा. शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिशाहीन है.
बीजेपी कभी टॉयलेट टैक्स की बात करती है, तो कभी समोसे की. बीजेपी कभी महंगाई पर बात नहीं करती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश का शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र निचले स्तर पर पहुंच गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी की राजनीति केवल विरोध करने की है, वह सहयोग करना नहीं जानते. बीजेपी जनमत से चुनी हुई सरकार के विकास कार्यों में रोड़े अटकने का काम कर रही है.
बीजेपी में हैं पांच गुट- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी हावी हो रही है. बीजेपी में अब पांच ग्रुप बन गए हैं. बीजेपी में जगत प्रकाश नड्डा, जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल और अनुराग ठाकुर का अलग-अलग ग्रुप है. इसके अलावा एक ग्रुप वह भी है, जिसने बीजेपी को गुलाम बना रखा है. मुख्यमंत्री जिस को बीजेपी को गुलाम बनाने वाला बता रहे हैं, वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी नीतिगत विरोध नहीं, व्यक्तिगत टिप्पणी करके विरोध कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सत्ता में सत्ता सुख के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.
LOP जयराम ठाकुर पर CM सुक्खू के आरोप
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने दो साल में व्यवस्था परिवर्तन कर अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है. उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को दु:ख होता है. उन्होंने पूछा जयराम ठाकुर बताएं मनरेगा की 60 रुपये दिहाड़ी किसने बढ़ाई और सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम किसने दी. जयराम ठाकुर को इन बातों का जवाब देना चाहिए, लेकिन वह व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को आने वाले वक्त में एहसास होगा कि इसी व्यवस्था परिवर्तन से प्रदेश को हम देश का सबसे समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाएंगे.
इसे भी पढ़ें: HPTDC कर्मचारी संघ ने अपने ही अध्यक्ष RS बाली के खिलाफ खोला मोर्चा, खड़े किए कई गंभीर सवाल