Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नवरात्रि के मौके पर अपने सरकारी आवास ओक ओवर में कंजक पूजन किया. उनके सरकारी आवास पर छोटा शिमला के सरकारी स्कूल की बच्चियों को आमंत्रित किया गया था. मुख्यमंत्री ने खुद भी इसी स्कूल से पढ़ाई की है. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ उनकी धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर भी मौजूद थीं.
क्या आप स्कूल में बहुत शरारती थे?
कन्या पूजन के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चियों के साथ बातचीत भी की. मुख्यमंत्री ने स्कूल की बच्चियों से सामान्य ज्ञान के कई सवाल भी किए. मुख्यमंत्री ने पूछा कि हिमाचल प्रदेश की राजधानी क्या है और साथ ही उन्होंने देश की राजधानी के बारे में भी बेटियों से सवाल किया. इसके बाद उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल की बारे में जानकारी को लेकर भी सवाल किया. बातचीत के दौरान ही स्कूल की एक बच्ची ने पूछा कि क्या आप भी हमारे ही स्कूल से पढ़े हैं? इस पर मुख्यमंत्री ने हांमी भरी और कहा कि स्कूल तो सभी अच्छे होते हैं. साथ ही एक बच्ची ने पूछा कि क्या आप स्कूल के दौरान शरारती थे, तो इस पर भी मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए हांमी भरी.
हर नवरात्रि में होता है कन्या पूजन
हिंदू धर्म में नवरात्रि के मौके पर कन्या पूजन की परंपरा है. हर घर में इसी तरह कन्या पूजन किया जाता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी अपने सरकारी आवास पर कन्याओं को बुलाकर उनका पूजन करते हैं. राज्य में इससे पहले पूर्व में रहे मुख्यमंत्री भी इसी तरह और नवरात्रि के मौके पर कन्या पूजन करते रहे हैं.
वहीं कंजक पूजन के बाद सीएम सुक्खू ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा कि शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर, आज महानवमी के दिन ओक ओवर में कंजक पूजन कर मां भगवती से सुख-समृद्धि और लोक-कल्याण की कामना की. बच्चियों से बात करना बेहद आत्मीय अनुभव रहा. उनकी मासूम चंचलता और मधुर वाणी ने दिल को छू लिया. इन देवी स्वरूप बच्चियों के चेहरों पर खिली हुई मुस्कान में मां भगवती का आशीर्वाद झलकता है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल की इस जगह पर नहीं जलता रावण का पुतला, कोशिश भी रही नाकाम, जानें क्या है मान्यता?