Himachal Pradesh News Today: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जुबानी हमला बोला. सोलन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "बीजेपी जब वोट के भरोसे सरकार नहीं बना सकी, तो नोट के बल पर सरकार गिराने की कोशिश की."
अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से पूछा कि क्या वे ऐसे बिकाऊ विधायकों का साथ देंगे, जो नोट के बल पर बिक गए. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जीत कर तो जनता के वोट से आए, लेकिन नोट के बल पर पार्टी छोड़कर चल गए.
सीएम सुक्खू ने कहा कि जिन विधायकों ने पार्टी से बगावत की, वह बजट पारण के दिन भी विधानसभा में मौजूद नहीं रहे. अगर विधानसभा में बजट पास नहीं होता, तो सरकार गिर जाती. सरकार बजट में जनता के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं लाई है, लेकिन इन विधायकों ने इस बजट को पास न होने देने की कोशिश की.
'मैं समझता हूं आम जनता का दर्द'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह 30 साल तक संघर्ष कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं. यह कुर्सी उनकी नहीं, बल्कि आम जनता की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि वे आम परिवार से संबंध रखते हैं. ऐसे में आम आदमी की पीड़ा को अच्छे से समझते हैं.
'लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जनता देगी जवाब'
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में अनैतिक काम करने की कोशिश हुई. उन्होंने दावा किया कि उन्हें ऐसे तथ्य मिले हैं, जहां सरकार गिराने के लिए करोड़ों रुपये की राशि चढ़ाई गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जवाब देना है.
लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा, "बीजेपी के नेताओं ने पांच साल के लिए चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की." मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने कहा कि जनता हमारे साथ है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Watch: जब ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद चलाई सीएम मोहन यादव की कार, Video Viral