Himachal Politics: 'CM सुक्खू को हटाने का फैसला हो चुका है', जयराम ठाकुर ने क्यों किया यह बड़ा दावा
Himachal News: जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में भी लोकसभा चुनाव के साथ ही बीजेपी की सरकार बन जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना तय है.
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव 1 जून को होना है. इससे पहले प्रदेश की सियासत में खासी उथल-पुथल मची हुई है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने दावा किया है ''मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लोकसभा चुनाव के बाद पद से हटा दिया जाएगा. ''
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसा वह नहीं, बल्कि मंत्रिमंडल के ही तीन सदस्य कह रहे हैं. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि मंत्रिमंडल के तीन सदस्य कांग्रेस के बागी नेताओं और निर्दलीय विधायकों को फोन कर वापस कांग्रेस के साथ आने के लिए कह रहे हैं. फोन कर यह भी कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव के बाद हटा दिया जाएगा.
'कांग्रेस की स्थिति बेहद...'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा ''हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बेहद हास्यास्पद हो गई है. एक तरफ बागी नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री को हटाने की बात उनके ही मंत्री कर रहे हैं.'' नेता प्रतिपक्ष का दावा है ''तीन मंत्री बार-बार बागियों को फोन कर यह बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री को हटाने की आलाकमान से भी मंजूरी मिल चुकी है.'' जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में स्थिति ऐसी है कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर रही हैं.
हिमाचल में भी बनेगी बीजेपी की सरकार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बन जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार सत्ता पर काबिज होना तय है और साथ ही हिमाचल प्रदेश की सियासत में भी बड़ा उलटफेर होगा.
उन्होंने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी सत्ता परिवर्तन हो जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से जयराम ठाकुर को सत्ता का लालची बताने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद ही अपनी सत्ता नहीं संभाल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने दिया इस्तीफा, BJP के टिकट पर लड़ेंगे उपचुनाव