Himachal CM on Independence Day 2024: देवभूमि हिमाचल प्रदेश में जश्न आजादी की धूम है. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राएं, बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं और हर वर्ग के लोग एक दूसरे को मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जनता के नाम संदेश में स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद देते देश के वीर शहीदों को याद किया.


स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनता के नाम संदेश में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सालों के कड़े संघर्ष और अनेक लोगों के बलिदान के बाद हमारा देश 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ. इस मौके पर सीएम सुक्खू ने देश के शहीद होने वाले महानायकों और जवानों को श्रद्धांजलि दी.






शहीदों और सेनानायकों पर सीएम ने क्या कहा?
सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के वीर सपूतों ने अमर शौर्य गाथाएं लिखी हैं. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि हमारे वीर सपूतों ने चार परमवीर चक्र, दो अशोक चक्र, 11 महावीर चक्र और 23 कीर्ति चक्कर जीते हैं. 


उन्होंने कहा कि देश का पहला परमवीर चक्र प्रदेश के सपूत मेजर सोमनाथ शर्मा को प्राप्त हुआ था. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार व्योवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.


'प्रदेश सरकार को गिराने की साजिश हुई नाकाम'
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 20 महीने के छोटे से कार्यकाल में हमने राजनीतिक, आर्थिक और आपदा जैसे मोर्चों पर कड़ी चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग जानते हैं कि प्रदेश में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार को कई बार अस्थिर करने की साजिश की गई. इस दौरान कई बार प्रदेश की सरकार को धन बल और बेइमानी के सहारे गिराने की साजिश भी की गई, लेकिन प्रदेश के लोगों ने उन्हें नाकाम कर दिया.


हालिया दिनों हिमाचल में हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "इन साजिशों की वजह से देश पर आर्थिक चुनावों का बोझ पड़ा और इससे प्रदेश में चार महीनों तक विकास परियोजनाओं की गति रुकी रही. " उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बने और आने वाले दस सालों में देश का सबसे समृद्ध और अमीर राज्य बनकर उभरे.


'पेंडिंग टैक्स निपटारे के लिए लागू होगी नई योजना'
सीएम सुक्खू ने कहा कि हमने नीतिगत बदलाव लाकर सिर्फ एक साल में 2200 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त राजस्व प्रदेश के लिए अर्जित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों प्रदेश सरकार आबकारी और कराधान से जुड़े पेंडिंग टैक्स केस के निपटारे के लिए राज्य सरकार एक योजना लाने जा रही है. इस योजना के तहत जीएसटी लागू होने से पहले 10- 15 लिगैसी केसेज समाप्त होंगे, इससे लोगों को अदालती झंझट से निजात मिलेगी.


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज 15 अगस्त को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने देहरा, जिला कांगड़ा में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंचायतों के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए लैपटॉप वितरित किया और समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया. 


ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर ने बीजेपी दफ्तर में फहराया तिरंगा, PM मोदी को इस वजह से दी विशेष बधाई