Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार जुलाई 2023 से 'हिम परिवार परियोजना' की शुरुआत करने जा रही है. इस परियोजना के तहत प्रदेश के परिवारों को एक विशिष्ट पहचान दी जाएगी. चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिम डाटा पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि हिम परिवार परियोजना के माध्यम से विशिष्ट पहचान वाले परिवार के राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, विद्युत, पेयजल जैसी आवश्यक सुविधाओं की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि हिम परियोजनाओं से जुड़े लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सुगमता से मिलेगी.


विकास के लिए दिशा निर्धारण सबसे महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विकास के लिए दिशा निर्धारण सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर शासन के लिए बेहतर प्रशासन के लक्ष्य के साथ विकास की दिशा निर्धारित करने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के जन-जन को सुखी और समृद्ध बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है और इसके लिए उचित स्तर पर सही डाटा होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि ‘नॉलेज पार्टनर’ के रूप में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस हिमाचल डाटा पोर्टल को और लाभदायक व उपयोगी बनाने में सहयोग करेगा ताकि प्रदेश के 72 लाख लोगों के जीवन में आशातीत परिवर्तन लाया जा सके.


10 सालों में सबसे समृद्ध राज्य बनेगा हिमाचल- CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने पहले ही बजट में अत्याधुनिक डाटा संकलन और अनुसंधान तकनीक अपनाने पर बल दिया है, ताकि संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया है कि आने वाले 10 सालों में हिमाचल को देश का समृद्ध राज्य बनाया जायेगा. इस दिशा में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग हिमाचल प्रदेश के नीति निर्धारण में सहायक रहेगा. 



यह भी पढ़ें:


Himachal News: हिमाचल मंत्रिमंडल के तीन पद खाली, BJP का दावा- 'अंतर्कलह को टालने के लिए...'