Himachal Loksabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सभी चार लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर ली है. हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सभी चार लोकसभा सीट पर यह जीत की यह हैट्रिक है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चारों सीट पर हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में धर्म का मुद्दा हावी रहने की वजह से चारों सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई. यहां राम मंदिर का मुद्दा भी हावी था.


उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में ध्रुवीकरण नहीं होता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत साल 2024 आते-आते घट गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़कर 41.67 हो गया. यह बीते लोकसभा चुनाव के मुकाबले 14 फ़ीसदी की बढ़ोतरी है.


उपचुनाव में कांग्रेस की चार सीट पर जीत


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने छह विधानसभा क्षेत्र में से चार सीट पर जीत की खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि उन्हें उपचुनाव की जीत की खुशी तो है, लेकिन साथ ही लोकसभा चुनाव में हार का गम भी है. उन्होंने कहा कि पार्टी हार पर गहन मंथन करेगी और अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस के कार्यों पर मोहर लगाने का काम किया है.


CM का अपने विरोधियों पर निशाना


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने राष्ट्रीय मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट किया, जबकि राज्य में प्रदेश सरकार के काम पर वोट मिला है. उन्होंने कहा कि साल 2022 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीत कर आए प्रत्याशी तीन महीने पहले राजनीतिक मंडी में बिक गए. जनता ने उन्हें सबक सिखाया. उन्होंने कहा कि जनता ने चार सीट पर जीत दिलवाकर दल-बदल के साथ खरीद फरोख्त की राजनीति को पूरी तरह से नकार दिया है.


मोदी फैक्टर ने भी कुछ हद तक किया काम- CM सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माना कि हिमाचल प्रदेश में मोदी फैक्टर ने भी कुछ हद तक काम किया, लेकिन प्रदेश में ज्यादा प्रभाव धार्मिक मुद्दों का रहा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में हुए उपचुनाव में चार सीट पर कांग्रेस को जीत मिली. अब कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है. सरकार को ज्यादा मजबूती मिली है. अब सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 4 जून को सरकार बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन अब वह दावे धराशाई हो गए हैं.