'बीजेपी ने फ्रीबीज़ देकर बांट डाला पांच हजार करोड़ रुपए', CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना
Himachal Politics: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए जनता के धन का दुरूपयोग किया. फ्रीबीज़ के रूप में पांच हजार करोड़ रुपये बांट डाले.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर हैं. मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में आर्थिक कुप्रबंधन के लिए पूर्व जयराम सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मुख्यमंत्री का दावा है कि राज्य की आर्थिक स्थिति बिलकुल ठीक है.
बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व बीजेपी सरकार ने केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए जनता के धन का दुरुपयोग किया. फ्रीबीज़ के लिए जयराम सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपये की धनराशि बांट दी. पूर्व बीजेपी सरकार ने बिना बजट के प्रावधान के संस्थान खोले और सुविधा संपन्न समूहों को सब्सिडी दी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए जनता के धन का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए.
हाटी समुदाय के हक में क्या बोले CM सुक्खू?
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. कांग्रेस सरकार ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद 12 घंटों में ही हाटी समुदाय को आरक्षण देने की अधिसूचना जारी की. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार हाटी समुदाय से जुड़े मामले की न्यायालय में मजबूती से पैरवी करेगी और मामले के लिए बड़े कानून के जानकारों को शामिल किया जाएगा. प्रदेश सरकार हाटी समुदाय के साथ दृढ़ता से खड़ी है और सिरमौर जिला का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
स्वास्थ्य क्षेत्र में भी किया जा रहा काम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सभी मेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक डॉक्टरों और नर्सों की भर्ती की जाएगी. मेडिकल कर्मियों को काम करने का बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधवाओं के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए और उन्हें गुणात्तमक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार उनके लिए निःशुल्क शिक्षा दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश में उद्योगों को पड़ोसी राज्य की तुलना में 50 पैसे कम दरों पर बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है.