'चारो सीटों पर हराकर BJP को देंगे करारा जवाब', बागी विधायकों को लेकर फिर छलका CM सुक्खू का दर्द
Sukhvinder Singh Sukhu News: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी दल बीजेपी पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने बिके हुए विधायकों को उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है.
!['चारो सीटों पर हराकर BJP को देंगे करारा जवाब', बागी विधायकों को लेकर फिर छलका CM सुक्खू का दर्द Himachal cm Sukhvinder Singh Sukhu targets BJP for Himachal Pradesh By poll 2024 ann 'चारो सीटों पर हराकर BJP को देंगे करारा जवाब', बागी विधायकों को लेकर फिर छलका CM सुक्खू का दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/da59ca2793f862b09608f898fadd1eb31713540177253340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Bypoll: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बिके हुए विधायकों को अपना उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं होती. बिके हुए विधायकों को टिकट देने से पहले न तो साल 2022 का चुनाव लड़े प्रत्याशियों से पूछा गया और न ही कार्यकर्ताओं से कोई राय-मशवरा किया गया.
हिमाचल बीजेपी ने बिके हुए विधायकों को उपचुनाव का टिकट दिया- @SukhuSukhvinder @ABPNews #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/xnVHRUbvNu
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 19, 2024
'जनता देगी बीजेपी को जवाब'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस की राज्यसभा की एक सीट चुराई है. हिमाचल देवभूमि है और लोग अब बीजेपी को लोकसभा की चारों सीटों पर करारी हार देकर इसका हिसाब चुकता करेंगे.
उन्होंने कहा कि 15 महीने में कांग्रेस सरकार ने आम जनता के हित के लिए बेहतरीन काम किया है. इन्हीं कामों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच में जाकर प्रचार भी करेगी.
रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे विक्रमादित्य- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र की अहम बैठक में हिस्सा लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह के तौर पर मंडी से मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह मंडी में कांग्रेस के हाथ के निशान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह रिकॉर्ड मतों के साथ जीत हासिल करेंगे.
'15 महीने में बेहतरीन काम किया'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया. युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना को शुरू किया.
योजना के पहले चरण में युवाओं को ई-टैक्सी चलाने के लिए 50 प्रतिशत उपदान पर परमिट उपलब्ध करवाने की पहल की गई. हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निजी भूमि पर 100 से 500 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने के लिए भी 50 प्रतिशत उपदान की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना केंद्र सरकार की मदद के आपदा प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपए का पैकेज जारी किया.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस से एक साल का हिसाब मांगने वाली BJP ये भूल गई है कि...', संजय अवस्थी का विपक्ष पर निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)