Himachal: 'धनबल से मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहते हैं कुछ लोग' सुखविंदर सुक्खू का बीजेपी पर निशाना
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने विपक्षी दल बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता से दूरी के चलते छटपटा रहे हैं.
Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में एक सीट के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के बहुमत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी हर्ष महाजन की जीत हुई. इसके बाद हिमाचल की सियासत में खासी उठापटक देखने को मिली. प्रदेश में हुई सियासी हलचल के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अलग-अलग मंचों से लगातार कांग्रेस के बागी नेताओं और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर नजर आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने हिमाचल के पालमपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस के बागी नेताओं और बीजेपी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग बिना सत्ता के छटपटा रहे हैं.
CM सुक्खू का बागी सुधीर शर्मा पर निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान छह कांग्रेस विधायकों ने बागी बनकर क्रॉस वोटिंग की. उनमें कांगड़ा जिला के एक नेता भी शामिल हैं. जो स्वयं भी सरकार में मंत्री और युवा कांग्रेस के महासचिव रहे, लेकिन उन्होंने पार्टी को आघात पहुंचाया. मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए इशारों में बागी नेता सुधीर शर्मा पर निशाना साध रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिना सत्ता के छटपटा रहे हैं, जबकि उन्होंने 35 साल संघर्ष किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे षड्यंत्रों से घबराने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता विश्वास का हनन करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी.
कुछ को धन-बल से कुर्सी लेने की चाहत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर आम आदमी के विश्वास के लिए धन का प्रावधान कर रही है, जबकि कुछ लोग पैसा खर्च कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं. ऐसे लोग जनता की क्या सेवा करेंगे. आज अगर वे मुख्यमंत्री बने हैं, तो यह जनता की ताकत है. धन-बल से कुर्सी की चाह रखने वालों को हिमाचल प्रदेश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल जन सेवा करेगी और पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी.
बागियों का अपना कोई वजूद नहीं
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार को गिराने की साजिश रची. वह एक योद्धा हैं और साजिशों से घबराने वाले नहीं हैं. बागी विधायकों का अपना कोई वजूद नहीं है. जब जीत चाहिए थी तो कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव लड़ा, लेकिन राज्यसभा चुनाव में पार्टी को धोखा दिया. सत्ता हत्याने के लिए उन्होंने धन-बल का सहारा लिया. बागी विधायकों ने अपने चुनाव क्षेत्र की जनता से धोखा किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी.