'बजट में हिमाचल से भेदभाव, प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया...', केंद्र सरकार पर भड़के CM सुक्खू
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को बजट में कुछ भी नहीं दिया गया.
Sukhvinder Singh Sukhu On Union Budget 2024: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का यह पहला बजट है. इस बजट में हिमाचल प्रदेश में बीते साल आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण के लिए मदद की घोषणा भी की गई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में हिमाचल के लिए कुछ भी नहीं दिया.
'राज्य को नौ हजार करोड़ रुपये की मदद चाहिए'
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीते साल हिमाचल प्रदेश में भारी आपदा आई थी. इसके बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से कहा था कि राज्य को नौ हजार करोड़ रुपये की मदद चाहिए. राज्य सरकार को यह मदद पीडीएनए के तहत मिलनी थी, लेकिन यह मदद नहीं दी गई है.
बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिर्फ मदद की बात की है. इसका जिक्र नहीं किया गया कि हिमाचल प्रदेश को कितनी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के साथ उत्तराखंड और सिक्किम राज्य का भी नाम लिया गया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को उम्मीद के मुताबिक बजट में कुछ नहीं मिला.
रेलवे के विस्तार के लिए भी मदद नहीं- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी बीते दिनों मुलाकात कर हिमाचल प्रदेश के लिए मदद मांगी थी, लेकिन हिमाचल की केंद्रीय बजट में कोई मदद नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि बिहार और आंध्र प्रदेश राज्य के लिए बजट में विशेष पैकेज की घोषणा की गई, क्योंकि यहां राज्य सरकार चला रही पार्टी केंद्र में सरकार के प्रमुख और आवश्यक सहयोगी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को रेल के क्षेत्र में भी बड़ी मदद की उम्मीद थी. इस क्षेत्र में भी राज्य को कोई मदद नहीं मिली. लंबे वक्त से यहां बिलासपुर से लेह के लिए रेल लाइन की उम्मीद की जताई जा रही है. बार-बार हिमाचल प्रदेश की हादसा निराशा लगती है.