'पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार ने खाली किया हिमाचल का खजाना', CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना
Himachal Pradesh: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने एक बार फिर पूर्व बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में हिमाचल का खजाना खाली किया गया.
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को मंडी जिले में माता बगलामुखी रोपवे की शुरुआत की. इसका निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से किया गया है. यह रोपवे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर है, जो बाखली में पंडोह को माता बगलामुखी मंदिर से जोड़ता है. इस रोपवे के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 800 मीटर लंबे रोपवे का 53.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण किया गया है. यूरोपियन सीईएन मानकों पर आधारित यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. रोपवे हर घंटे में 600 यात्रियों को ले जा सकेगा.
पिछली भाजपा सरकार ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया था और चुनौतियाँ पहाड़ जैसी खड़ी थीं।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 3, 2024
लेकिन हमारी सरकार ने नीतिगत बदलावों से नए रास्ते खोले और हिमाचल की सम्मानित जनता की उम्मीदों को प्राथमिकता दी। आज, हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँच रहा है। pic.twitter.com/CEpiGM4kgY
CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज के बाखली में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, "जब पुलिस भर्ती के पेपर लीक हुए और अधीनस्थ चयन आयोग हमीरपुर में पेपर नीलाम हो रहे थे, तब जयराम ठाकुर कहां थे. मैं अपनी आंखों के सामने युवाओं के भविष्य के साथ धोखा होते हुए नहीं देख सकता, इसलिए हमने अधीनस्थ चयन आयोग को भंग कर दिया. पिछली बीजेपी सरकार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 900 संस्थान खोल दिए, लेकिन बिना स्टाफ और समुचित बजट के संस्थान खोलना जनता के साथ धोखा है. हमने फैसला किया कि जब तक अध्यापक भर्ती नहीं होते, जब तक डॉक्टर भर्ती नहीं होते, तब तक नए संस्थान नहीं खोले जाएंगे''.
CM सुक्खू ने कहा, ''जयराम ठाकुर ने प्रदेश का खजाना खाली कर दिया. जब वह सत्ता से बाहर हुए तब एक महीने सरकार चलाने के लिए भी पैसा नहीं था, इसलिए हमने नीतिगत बदलाव किए और दो साल में आम आदमी को ध्यान में रखकर फैसले लिए गए. इसका फायदा जनता को मिलना शुरू हो गया है. कांग्रेस सरकार ने 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की. आज बीजेपी का एक भी नेता कह दे कि वह ओपीएस देंगे. वे ऐसा नहीं कर सकते".
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का CM सुक्खू पर पलटवार
वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाया है कि वे कांग्रेस सरकार की नाकामी छिपाने के लिए झूठ बोलकर अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं. अब जहां भी जा रहे हैं, वहां जनता को झूठ बोलकर भ्रमित करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि दो साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, लेकिन सरकार के पास विकास के काम गिनाने के लिए है ही नहीं. आनन-फानन में विधानसभा सत्र से पहले विपक्ष का सामना करने के लिए बीजेपी सरकार के वक्त शुरू किए गए बड़े प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन किये जा रहे हैं, ताकि जनता को दिखाया जा सके कि वे विकास कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सच्चाई तो यह है कि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बीजेपी सरकार के समय ही शुरू हुए थे. यह सब एक साल पहले ही बनकर तैयार हो चुके थे, लेकिन जान-बूझकर इनके उद्घाटन लटकाए गए. कई बार उद्घाटन की तिथियां आगे खिसकाई गई, ताकि दो साल के जश्न के बीच और सत्र से पहले यह दिखाया जा सके कि वे बड़े कामों का उद्घाटन भी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 'निकम्मी-निठली है सुक्खू सरकार, मना रही जश्न-ए-बर्बादी', BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया का निशाना