All Party Meeting Himachal Pradesh: शिमला की संजौली मस्जिद विवाद से उपजे हालात पर चर्चा करने के लिये शुक्रवार को बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक खत्म हो गयी है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि सभी दलों से महत्वपूर्ण सुझाव मिले हैं. सर्वदलीय बैठक में एक प्रस्ताव आपसी सहमति से पारित किया गया. जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई. हिमाचल प्रदेश में हमेशा भाईचारा और सद्भाव कायम रहा है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटकों का स्वागत है. हिमाचल प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि सर्वदलीय बैठक में नई स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी बनाने पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को एक पत्र लिखा जाएगा. पत्र के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर जल्द कमेटी गठित करने का आग्रह किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि मामला विधानसभा के मानसून सत्र में भी उठा था. उस वक्त भी सभी दलों के प्रतिनिधियों को लेकर कमेटी गठन की बात कही गई थी.






नई स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी बनाने पर हुई चर्चा


उन्होंने कहा कि कमेटी राज्य में नई स्ट्रीट वेंडर पॉलिसी पर सुझाव देगी. सर्वदलीय बैठक में स्थानीय विवाद का कानून के मुताबिक जल्द से जल्द समाधान करने पर फैसला हुआ. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने संजौली मस्जिद कमेटी के कदम का भी स्वागत किया. कमेटी ने खुद ही मस्जिद के बताये जा रहे अवैध हिस्से को हटाने की बात कही है.


संजौली मस्जिद विवाद पर सर्वदलीय बैठक


बता दें कि सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने की. सर्वदलीय बैठक में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, शिमला विधायक हरीश जनारथा, बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) के पूर्व विधायक राकेश सिंघा और नगर निगम शिमला के पूर्व मेयर संजय चौहान भी शामिल हुए. 


ये भी पढ़ें-


Mandi Masjid: 'मस्जिद को गिराना होगा', अब मंडी में भारी बवाल, लोगों ने तोड़े बैरिकेड्स, पुलिस बल तैनात