Lahaul Spiti Bypoll: लाहौल स्पीति के लिए कांग्रेस का पैनल तैयार, CM सुक्खू ने बताया कौन होगा प्रत्याशी?
Himachal Pradesh By Election: एक जून को लाहौल स्पीति विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केलांग पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से फीडबैक लिया.
![Lahaul Spiti Bypoll: लाहौल स्पीति के लिए कांग्रेस का पैनल तैयार, CM सुक्खू ने बताया कौन होगा प्रत्याशी? Himachal CM SUkhvinder Singh Sukhu told who will be Congress candidate from Lahaul Spiti Assembly Bypoll ANN Lahaul Spiti Bypoll: लाहौल स्पीति के लिए कांग्रेस का पैनल तैयार, CM सुक्खू ने बताया कौन होगा प्रत्याशी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/28/3a9ae54f1cc18b18708404a986668beb1714318380784211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Assembly By Election: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साध विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है. रविवार को मुख्यमंत्री सुक्खू लाहौल स्पीति के केलांग पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विधानसभा उपचुनाव का फीडबैक लेने के साथ जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि कांग्रेस ने लाहौल स्पीति में उम्मीदवार घोषित करने के लिए संभावित नामों का एक पैनल तैयार किया है. पैनल में जिला परिषद चेयरमैन अनुराधा, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, रतन बौद्ध, दोरजे लारजे, पूर्व विधायक रधुवीर ठाकुर, कुंगा बौद्घ और रपटन बौद्ध भी शामिल हैं. संभावित उम्मीदवार के नाम का अंतिम निर्णय कांग्रेस हाईकमान करेगा.
CM सुक्खू ने केलांग में कहा कि लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक ने अपना ईमान ही नहीं, धर्म भी बेचा है. बिकाऊ विधायक को दोबारा जिताकर नहीं भेजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी लड़ाई कुर्सी की नहीं, आम आदमी के लिए है.@ABPNews @SukhuSukhvinder #himachalpradesh pic.twitter.com/t2FUXncSTM
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 28, 2024
कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर पर बोला जोरदार हमला
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, 'लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं है. यहां के पूर्व विधायक ने अपना ईमान ही नहीं, धर्म भी बेचा है. बिकाऊ विधायक को दोबारा जिताकर विधानसभा नहीं भेजना है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़ाई कुर्सी की नहीं, आम आदमी के लिए है. खनन माफिया, भू माफिया और नशाखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है.
मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खात्मे का आह्वान किया. उन्होंने कहा, 'लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक ने ईमानदारी का चोला पहनकर राजनीतिक मंडी में खुद को बेचा है, उन्हें वोट के जरिये सबक सिखाना है.'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा, 'चुनाव लोकतंत्र को बचाने का भी है. बीजेपी ने वोट के जरिये बनी सरकार को नोटों से गिराने और मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने की साजिश रची है. अब जनता को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर सबक सिखाना है.'
उन्होंने लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री ने चुनाव परिणाम के बाद दोबारा केलांग आने का वादा किया. उन्होंने कहा, 'सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम कर रही है. लाहौल स्पीति जिला सरकार की मुख्य प्राथमिकता है.'
Sujanpur Bypoll: सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में राणा बनाम राणा, 16 महीने बाद बदल गए दल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)