Himachal CM Sukhu Delhi Visit: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को दिल्ली जाएंगे. यहां मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कार्यालय से मुलाकात का समय मांगा था. यह समय पीएमओ की ओर से दे दिया गया है. ऐसे में अब मंगलवार को यह मुलाकात होगी. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के हितों की पैरवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने करेंगे. नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उनके साथ पहली मुलाकात होगी.
बिजली की रॉयल्टी का मुद्दा होगा अहम
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बिजली की रॉयल्टी का मुद्दा रखेंगे. इसके अलावा अन्य प्रदेश हित के मुद्दों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उठाया जाएगा. मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की भी मांग कर सकते हैं. बीते साल आपदा के दौरान प्रदेश को भारी नुकसान हुआ था. तब भी राज्य सरकार ने एक विशेष आर्थिक राहत पैकेज की मांग की थी, लेकिन, यह पैकेज हिमाचल प्रदेश सरकार को नहीं मिल सका.
जयराम ठाकुर ने राज्य की संपदा को लुटाया- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि तत्कालीन जयराम सरकार ने हिमाचल प्रदेश की संपदा को लूटने का काम किया. इसकी वजह से प्रदेश गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपने आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश ज्यादा से ज्यादा कमाई करे. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव काम कर रही है. राज्य सरकार अपने खर्च को भी घटाने का की कोशिश में लगी है.
ये भी पढ़ें: Nalagarh Bypoll Result 2024: हिमाचल में बागी हरप्रीत सैनी ने की पैनी चोट! नालागढ़ में डूबा BJP का जहाज