Himachal News: सावधान! CM सुक्खू के नाम से ट्विटर पर चल रहे तीन-तीन फर्जी अकाउंट, कौन-सा असली? जानें
Shimla News: सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने कहा कि सीएम के आधिकारिक अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए ट्विटर के पास भेजा गया है. हफ्तेभर में उनका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा.
Sukhwinder Singh Sukhu Twitter: अगर आप भी ट्विटर (Twitter) का इस्तेमाल करते हैं और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ट्विटर पर फॉलो करते वक्त आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. टि्वटर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू सर्च करने पर उनके कई अकाउंट सामने आ जाते हैं. अगर आपको मुख्यमंत्री के साथ ट्विटर पर कनेक्ट करना है, तो सही अकाउंट फॉलो करना जरूरी है.
CM सुक्खू के नाम से ट्विटर पर कई फेक अकाउंट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का ट्विटर पर सही अकाउंट @SukhuSukhwinder यूजर नेम से है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आधिकारिक अकाउंट पर 30.7 हजार फॉलोअर्स हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम से ट्विटर पर अकाउंट का @Sukhwinderinc86, @sukhwininc, @sukhwindersuke के नाम से फेक अकाउंट चल रहे हैं. एक खास बात यह भी है कि सीएम सुक्खू के फेक अकाउंट @Sukhwinderinc86 पर सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजिंदर राणा भी फॉलो कर रहे हैं.
जल्द वेरीफाई होगा CM सुक्खू का ट्विटर अकाउंट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल का कहना है कि मुख्यमंत्री के अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए ट्विटर के पास भेजा गया है. आने वाले एक हफ्ते में ट्विटर की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अधिकारिक अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा. बुटेल ने पुष्टि की है कि ट्विटर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आधिकारिक अकाउंट @SukhuSukhwinder है.
सोशल मीडिया जनता तक पहुंचने का सशक्त माध्यम
आधुनिक युग में सोशल मीडिया जनता तक पहुंचने का सबसे सशक्त माध्यम है. राजनेता जनता सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सभी केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्री जनता तक अपनी बात ट्विटर के जरिए रखते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि जनता अपने नेता से संवाद के लिए सही अकाउंट को फॉलो करे.
यह भी पढ़ें: