Himachal Pradesh News: गुरुवार शाम हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग सेंट्रल जोन मंडी के चीफ आर्किटेक्ट की एक्सटेंशन को रद्द कर दिया. सेंट्रल जोन के आर्किटेक्ट-इन-चीफ नंद लाल को 30 सितंबर को एक्सटेंशन दी गई थी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस एक्सटेंशन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. राज्य सरकार के मौलिक नियमों के रूल 56 के तहत सरकारी सेवा में दी गई एक्सटेंशन को रद्द किया गया है. गौरतलब है कि मंडी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है. प्रदेश सरकार ने एक्सटेंशन रद्द करने की कार्रवाई की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री के गृह जिले से ही की है.


1 अप्रैल के बाद लिए गए फैसले हो रहे हैं रिव्यू
11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 12 दिसंबर को पहली बैठक में ही पिछले 6 महीने के फैसले रिव्यू करने की बात कही थी. बैठक में जयराम सरकार के दौरान 1 अप्रैल 2022 के बाद लिए गए सभी फैसलों को रिव्यू करने के लिए कहा गया था. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट किया है कि जहां भी सरकार को कुछ गलत लगेगा, वहां कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि मौजूदा सरकार बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करेगी जहां वाजिब होगा, केवल वहीं कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वे सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.


बिना बजट चुनावी फायदा लेने के लिए की है घोषणा- CM सुक्खू
12 दिसंबर को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि पूर्व सरकार ने चुनावी फायदा लेने के लिए बिना बजट की घोषणा की हैं. इसके अलावा अपने लोगों को फायदा देने का भी काम किया गया है. उन्होंने कहा था कि अधिकारियों ने खुद यह माना कि सरकार ने केवल चुनाव में फायदा लेने के लिए अलग-अलग घोषणाएं करवाई हैं. ऐसे में पिछले छह महीने में केवल चुनावी फायदा लेने के लिए की गई घोषणा को रिव्यू किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


HP Cabinet: विक्रमादित्य सिंह के समर्थकों के लिए खुशखबरी, CM सुक्खू ने आखिर इस बात पर लगा दी मुहर