Himachal News: अगर आप हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) से मिलने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों की सुविधा के लिए उनसे मिलने का समय तय कर दिया है. हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आम जनता से हर मंगलवार और शुक्रवार को मिलेंगे. मुख्यमंत्री से यह मुलाकात सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 'ओक ओवर' में हो सकेगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री रोजाना जनता और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से शाम 6.00 बजे से शाम 7.00 बजे के बीच भी मुलाकात करेंगे.


जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात का समय तय
इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ता हर सोमवार और वीरवार को शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समय बचाने के लिए जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात का समय तय कर दिया है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए विधायक, पूर्व विधायक और जनप्रतिनिधि हर कार्य दिवस पर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य सचिवालय में मुलाकात कर सकेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का यह कदम समय प्रबंधन को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात के लिए उनके आधिकारिक आवास ओक ओवर और छोटा शिमला स्थित राज्य सचिवालय में जनप्रतिनिधियों और आम जनता की भारी भीड़ लगी रहती है. इससे न केवल राज्य सचिवालय में असुविधा होती है बल्कि आम लोगों का समय भी व्यर्थ हो जाता है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस फैसले के बाद वह न केवल अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे बल्कि इससे आम लोगों का भी समय बचेगा.


आधिकारिक आवास ओक ओवर में शिफ्ट होने के बाद फैसला
मुलाकात का समय तय होने से अब लोगों को पूरा दिन कतारों में खड़े रहकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोग तय किए गए समय पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को ही अपने आधिकारिक आवास ओक ओवर में शिफ्ट हुए हैं. इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से मुलाकात करने के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है.


यह भी पढ़ें:


Himachal Politics: शिमला में 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस, यशवंत छाजटा ने केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप