Himachal Pradesh News: जुलाई-अगस्त के महीने में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश की वजह से आई आपदा ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया. हिमाचल प्रदेश सरकार को बारिश की वजह से करीब 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. अब सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए 'पुनर्वास' की शुरुआत कर चुकी है.
सोमवार (23 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला मंडी में आपदा प्रभावितों को राहत राशि वितरित की जिला मंडी के 3 हजार 800 परिवारों को 31 करोड़ रुपए की राहत राशि दी गई है. यह राशि क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए तीन-तीन लाख रुपए की पहली किस्त के तौर पर जारी की गई है. इससे पहले जिला कुल्लू में आपदा प्रभावितों को 9.72 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई.
आपदा प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने का काम
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा (Himachal Floods) ने हर किसी को हिला कर रख दिया. बीते 50 साल में इस तरह की आपदा प्रदेश में कभी नहीं गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों पर 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया है. इसमें आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने हिमाचल में प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए मुआवजे में 25 गुना तक की बढ़ोतरी की है.
पार्टी देखकर काम नहीं करती सरकार- CM सुक्खू
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार आम आदमी और गरीब लोगों की सरकार है. यह सरकार आम जनता का दुख समझती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पार्टी देखकर काम नहीं करती, बल्कि इंसानियत देखकर काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर के जरिए जरूरी सामान भेजने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आपदा से प्रभावित 16 हजार परिवारों का पुनर्वास का काम कर रही है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई गई है, लेकिन अब तक यह मांग पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बार-बार हिमाचल प्रदेश सरकार विशेष राहत पैकेज की मांग उठा रही है, लेकिन अब तक राहत पैकेज नहीं मिला. उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के सभी सांसदों में से सिर्फ सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री से मिलकर हिमाचल की आवाज उठाई.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Update: हिमाचल में दशहरे पर भी परेशान करेगी बारिश, इन इलाकों में मौसम खराब रहने का अनुमान