हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात देश की राजधानी नई दिल्ली में हुई. मुलाकात के दौरान नेताओं की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें दोनों ही नेताओं के चेहरे पर गहन और आत्मीय मुस्कुराहट नजर आ रही है. राजनीति में संकेतों का भी अत्यधिक महत्व होता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चेहरे पर मुलाकात के दौरान नजर आ रही मुस्कुराहट हिमाचल प्रदेश के लिए सुखद संदेश मानी जा सकती है.


प्रधानमंत्री मोदी से उदारतापूर्वक सहयोग का आह्वान
केंद्रीय वित्त पोषण पर चलने वाले हिमाचल प्रदेश को विभिन्न मोर्चों पर केंद्र की वित्त सहायता की जरूरत होती है. भले ही मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की यह शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन इस मुलाकात में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के मुद्दों को प्रधानमंत्री के सामने रखा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की. साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि वे केंद्र की योजनाओं को हिमाचल प्रदेश के विकास को गति देने के लिए लागू करेंगे. उन्होंने सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए केंद्र से उदारतापूर्वक सहयोग का भी आग्रह किया.


मुस्कान बनाएगी काम, स्थापित होंगे विकास के नए आयाम!
इन दिनों हिमाचल प्रदेश में संपर्क मार्ग के आधारभूत ढांचे को सशक्त करने के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना और रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए पर्वतमाला योजना का सहयोग लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि वह प्रदेश में इस योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वित करेंगे. गहन मुस्कुराहट के साथ हुई दोनों नेताओं की मुलाकात हिमाचल प्रदेश में विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगा.


कांग्रेस सरकार में भी मिलेगा केंद्र के डबल इंजन का बल?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डबल इंजन सरकार के विकास की बात कही थी. हालांकि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब प्रदेश में सिंगल इंजन ही रह गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की आत्मीयता बखूबी नजर आई. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में अभी-भी केंद्र के सहयोग से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का विकास जारी रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाओं के साथ हर संभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रधानमंत्री मोदी को हिमाचली शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.


यह भी पढ़ें:


Shimla News: कौन हैं सीएम सुक्खू के 'हनुमान', जो लगाता है हर मुश्किल में नैया पार?