दिल्ली में पानी की सप्लाई के मुद्दे पर CM सुक्खू की दो टूक, 'जरूरत होगी तो...'
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमने तो समझौता किया हुआ है और हमने पानी भी छोड़ा है. हरियाणा की सीमा के आगे तो हरियाणा सरकार को पानी छोड़ना है.
![दिल्ली में पानी की सप्लाई के मुद्दे पर CM सुक्खू की दो टूक, 'जरूरत होगी तो...' Himachal CM Sukhwinder Singh Sukhu On Delhi water crisis said we will supply water दिल्ली में पानी की सप्लाई के मुद्दे पर CM सुक्खू की दो टूक, 'जरूरत होगी तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/c5c72c33a117e475dd6e530cb1ce0f6d1706097061981864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जल संकट को लेकर बया दिया है. उन्होंने कहा कि देश के किसी कोने में पानी की जरूरत होगी तो हम पानी देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन हमारे और दिल्ली के बीच हरियाणा आता है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हमने तो समझौता किया हुआ है और हमने पानी भी छोड़ा है. हरियाणा की सीमा के आगे तो हरियाणा सरकार को पानी छोड़ना है. मैंने अपने अधिकारियों से भी बैठक की है. हिंदुस्तान के किसी भी कोने में अगर पानी की जरूरत होगी तो हम सारा पानी देने को तैयार हैं. दिल्ली और हिमाचल के बीच में हरियाणा आता है, हरियाणा को देखना है कि वे पानी क्यों नहीं छोड़ रहे."
आतिशी ने लगाया हरियाणा सरकार पर आरोप
इससे पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह 'जानबूझकर' और 'गैरकानूनी तरीके' से राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति को रोक रही है. आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार शहर के लिए कम पानी छोड़ रही है, जिसके कारण दिल्ली पानी की दैनिक आवश्यकता को पूरा करने में असमर्थ है.
झूठ बोल रही हरियाणा सरकार- आतिशी
हरियाणा सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे का हवाला देते हुए मंत्री आतिशी ने कहा, "हरियाणा सरकार झूठ बोल रही है कि उन्होंने दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति की है. अदालत में दाखिल उनके हलफनामे में पानी की वास्तविक निकासी के आंकड़े पेश किए गए हैं, जिससे उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है."
आतिशी ने आरोप लगाया कि हलफनामे के अनुसार, दिल्ली में चुनाव से पहले (23 मई) को ही हरियाणा सरकार ने छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा कम कर दी थी.
ये भी पढ़ें
Himachal News: हिमाचल विधानसभा में छह विधायकों ने ली शपथ, जानिए अब कितनी हो गई MLAs की संख्या?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)