Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ( Sukhwinder Singh Sukhu) एक के बाद एक फैसले लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आज गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन पर होने वाले फेरबदल के सवाल पर कहा कि वे ट्रांसफर वाले मुख्यमंत्री नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे रिवाज को बदलेंगे.
सीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों को उनका काम समझाया गया है. बदले की भावना से किसी का भी ट्रांसफर नहीं किया जाएंगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वे जरूरी होने पर ही प्रशासनिक फेरबदल करेंगे राजनीतिक द्वेष की भावना से किए जाने वाले ट्रांसफर की रवायत को बंद किया जाएगा.
जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार- CM सुक्खू
हिमाचल प्रदेश को नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तो मिल गए हैं, लेकिन प्रदेश की जनता को अभी भी मंत्रिमंडल का इंतजार है. हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आला कमान इस पर विचार कर रहा है. जल्द ही विधायकों को मंत्री पद दे दिए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखने की भी बात कही.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में देरी
हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधानसभा का गठन हो चुका है. नई विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र धर्मशाला स्थित विधानसभा में होना है. माना जा रहा था कि यह सत्र 20 दिसंबर के आसपास हो सकता है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि सत्र या तो 28 दिसंबर को होगा या फिर 15 जनवरी के बाद होगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि शीतकालीन सत्र में ही नए विधायकों को शपथ भी लेनी है. विधानसभा में होने वाले शपथ समारोह के लिए चौधरी चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर भी नियुक्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: