Himachal News: शपथ लेने के बाद बोले हिमाचल प्रदेश के CM- ये सुक्खू की नहीं जनता की सरकार है, OPS पर किया यह एलान
Shimla News: सुक्खू ने कहा कि उनका जीवन संघर्ष भरा रहा है. ऐसे में वे आम आदमी का दुख-दर्द भी समझते हैं. उन्होंने कहा कि वे प्रशासनिक समन्वय बिठाएंगे और जल्द प्रदेश के हित में काम करना शुरू करेंगे.
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने कहा है कि उनकी सरकार सुक्खू की नहीं बल्कि जनता की सरकार होगी. उन्होंने कहा कि वे आम आदमी के हित के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे. सुक्खू ने कहा कि उनका जीवन संघर्ष भरा रहा है. ऐसे में वे आम आदमी का दुख-दर्द भी समझते हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे सचिवालय जाकर प्रशासनिक समन्वय बिठाएंगे और जल्द प्रदेश के हित में काम करना शुरू करेंगे.
पहली कैबिनेट में बहाल करेंगे OPS
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने के लिए 'ओल्ड पेंशन स्कीम' बहाली के वादे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. OPS को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपना वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को ओ.पी.एस. दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे अधिकारियों के साथ बैठकर इसको लेकर चर्चा करेंगे और पहली कैबिनेट में इस पर काम करेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा उन्हें थोड़ा समय दें, वे जनता और सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों के हित में काम करेंगे.
सुक्खू ने जताया मां का आभार
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से की. राजनीति में रहते हुए कई लोग घर पर चाय-पानी के लिए भी आते थे. मां ने हमेशा उनका साथ दिया. CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उस समय सरकारी नौकरी में जाने का चलन बहुत ज्यादा था. लोग सरकारी नौकरी की वजह से राजनीति छोड़ देते थे, लेकिन उन्होंने यह ठान रखी थी कि वे राजनीति में ही आगे बढ़ेंगे. आज हिमाचल प्रदेश की सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के लिए उन्होंने अपनी मां का भी आभार व्यक्त किया. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने छात्र राजनीति में क्लास रिप्रेजेंटेटिव से लेकर मुख्यमंत्री का सफर घर-परिवार के सहयोग से ही पूरा किया है.
यह भी पढ़ें: