Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने का काम चल रहा है. इस बीच भी हिमाचल प्रदेश की राजनीति में लगातार गर्माहट नजर आ रही है. ठंडी तासीर वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक गर्माहट मानो कभी कम होती ही नहीं. हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जोरदार निशाना साधा. महेश्वर चौहान ने कहा कि जयराम सरकार के दौरान केवल दो ही काम हुआ करते थे. एक तो ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ता था और दूसरा जमीन पर नाटी हुआ करती थी.
लोकसभा चुनाव में भी जीत का दावा
हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान ने कहा कि प्रदेश में जब भी उपचुनाव हुए, तब अमूमन प्रदेश की सत्ता पर बैठी पार्टी ने ही चुनाव जीती. लेकिन, यह पहली बार था जब साल 2021 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को तीन विधानसभा उपचुनाव और एक लोकसभा उपचुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में तो भाजपा प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई. महेश्वर चौहान ने कहा कि उपचुनाव में ही भाजपा को कांग्रेस ने चारों खाने चित कर दिया था. इसके बाद विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार मिली और फिर शिमला नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार गई. भाजपा हार की हैट्रिक लगा चुकी है. अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस सभी चारों सीट पर जीत हासिल करेगी.
राहुल गांधी की वापसी से मिलेगी ताकत
महेश्वर चौहान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भी सदन में वापसी हो चुकी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी और इस बार कांग्रेस की चुनाव में जीत आए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले तीन चुनाव से लगातार जो रिकॉर्ड बना चुकी है, उसे चौथे चुनाव में भी कायम रखा जाएगा. चौहान ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में विकास की जो इबारत लिखी हुई नजर आती है, उसमें हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार और आधुनिक हिमाचल के निर्माता वीरभद्र सिंह का बड़ा योगदान है.
ये भी पढ़ें: Himachal News: क्या हिमाचल प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाएगी सरकार? CM सुक्खू ने दिया यह जवाब